menu-icon
India Daily

Asia cup 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखा सूर्या का टशन, साथ नहीं बैठे भारत और पाकिस्तान के कप्तान

भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करेगा. लेकिन सभी की निगाहें अभी से उसी मैदान पर 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Asia Cup 2025
Courtesy: Social Media

Asia cup 2025: दुबई में एशिया कप 2025 के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. स्टेज पर भारत और पाकिस्तान के कप्तान अलग-अलग बैठे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को अगल-बगल नहीं बैठाया गया. बल्कि, अफ़ग़ानिस्तान के राशिद खान को उनके बीच बिठाया गया. आयोजकों ने इस कदम से दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी कप्तानों के बीच सीधी टक्कर से बचाकर इस बड़े मुकाबले से पहले माहौल को संयमित बनाए रखा.

भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करेगा. लेकिन सभी की निगाहें अभी से उसी मैदान पर 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं.

आक्रामकता मैदान पर हमेशा रहती है-सूर्या

मैदान पर आक्रामकता कम करने के बारे में पूछे जाने पर, सूर्यकुमार यादव ने अपना रुख स्पष्ट किया. भारतीय कप्तान ने कहा, आक्रामकता मैदान पर हमेशा रहती है और अगर आपको जीतना है तो आक्रामकता के बिना काम नहीं चल सकता. उन्होंने संकेत दिया कि उनकी टीम इस बड़े मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की राय अलग थी.

उन्होंने कहा, अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो यह उसका फैसला है. मैं अपनी तरफ से किसी को कोई निर्देश नहीं देता. उन्होंने यह फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ दिया कि वे अपनी भावनाओं को अपनी इच्छानुसार व्यक्त करें.

भारत ने 8 बार जीती है ट्रॉफी

एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम भारत ने रिकॉर्ड आठ बार ट्रॉफी जीती है. 2023 में हुए पिछले संस्करण में उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को हराकर अपना आठवां खिताब जीता था. इस साल, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में उनका लक्ष्य नौवां खिताब हासिल करना और टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत को और मज़बूत करना होगा.