menu-icon
India Daily

अर्शदीप सिंह एशिया कप के पहले ही मैच में रचेंगे इतिहास! बस एक विकेट की है दरकार

अर्शदीप सिंह ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से भारतीय क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल किया है. एशिया कप 2025 उनके लिए न केवल एक टूर्नामेंट है, बल्कि विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाने का एक और मौका है. अगर वह अपने पहले ही मैच में 100 विकेट और डेथ ओवरों में 50 विकेट के रिकॉर्ड को हासिल कर लेते हैं, तो यह न केवल उनके करियर का एक सुनहरा पल होगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Indian Cricketer Arshdeep Singh
Courtesy: X

भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एक बार फिर उस फॉर्म में लौट आए हैं, जिसने उन्हें वैश्विक मंच पर एक खास पहचान दिलाई. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका न मिलने की निराशा को पीछे छोड़ते हुए, अब वह यूएई में होने वाले एशिया कप 2025 में धमाल मचाने को तैयार हैं. जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा के साथ भारत की तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे अर्शदीप के पास इस टूर्नामेंट में दो ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा अवसर है.  

एशिया कप 2025 में अर्शदीप सिंह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सटीक यॉर्कर और शानदार स्विंग के लिए मशहूर अर्शदीप इस टूर्नामेंट में अपने करियर का 64वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं. इस मैच में उनके पास दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. पहला, वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. दूसरा, डेथ ओवरों (16-20 ओवर) में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने की उपलब्धि उनके करीब है.

100 विकेट का ऐतिहासिक पड़ाव

अर्शदीप सिंह ने अब तक 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18.30 के शानदार औसत से 99 विकेट हासिल किए हैं. अगर वह एशिया कप के पहले ही मैच में एक विकेट ले लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. यह उपलब्धि उन्हें विश्व के उन 24 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल कर देगी, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 100 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में राशिद खान (53 मैच), सदीप लामिछाने (54 मैच), और वानिंदु हसरंगा (63 मैच) जैसे गेंदबाज शामिल हैं. अगर अर्शदीप अपने 64वें मैच में यह रिकॉर्ड बनाते हैं, तो वह सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे.

डेथ ओवरों का बेताज बादशाह 

अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी का एक और पहलू जो उन्हें बाकियों से अलग करता है, वह है डेथ ओवरों में उनकी प्रभावशाली गेंदबाजी. अब तक उन्होंने 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में डेथ ओवरों में 49 विकेट लिए हैं. यह आंकड़ा भारत के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (58 मैचों में 44 विकेट) से भी बेहतर है. अगर अर्शदीप अपने अगले डेथ ओवर में एक विकेट ले लेते हैं, तो वह डेथ ओवरों में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

भारत के लिए डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में अर्शदीप पहले स्थान पर हैं, इसके बाद बुमराह, भुवनेश्वर कुमार (61 मैचों में 36 विकेट), और हार्दिक पांड्या (45 मैचों में 35 विकेट) का नाम आता है. अर्शदीप की यह उपलब्धि उनकी गेंदबाजी की विविधता और दबाव में शानदार प्रदर्शन को दर्शाती है.

2024: अर्शदीप का स्वर्णिम साल

साल 2024 अर्शदीप सिंह के करियर का सबसे शानदार साल रहा. उन्होंने कैरिबियन और अमेरिका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पावरप्ले और डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. पूरे साल में उन्होंने केवल 18 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36 विकेट लिए, जो किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा उस साल सबसे ज्यादा था. उनकी गेंदबाजी का औसत 15.31 और इकॉनमी रेट 7.49 रहा, जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है.

भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा

इस प्रदर्शन के दम पर अर्शदीप को ICC अवार्ड्स 2024 में पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. उस साल केवल चार गेंदबाजों उस्मान नजीब (38 विकेट), वानिंदु हसरंगा (38 विकेट), जुनैद सिद्दीकी (40 विकेट), और एहसान खान (46 विकेट)—ने उनसे ज्यादा विकेट लिए, लेकिन इनमें से केवल हसरंगा ही टेस्ट देश के लिए खेले.

डेब्यू से अब तक का शानदार सफर 

अर्शदीप ने 7 जुलाई 2022 को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने 63 मैचों में 99 विकेट लिए हैं. इस दौरान केवल रिजवान बट (122 विकेट) और एहसान खान (106 विकेट) ने उनसे ज्यादा विकेट लिए, लेकिन अर्शदीप का स्ट्राइक रेट इन दोनों से बेहतर रहा. इसके अलावा, उन्होंने 122 टी20 मैचों (इंटरनेशनल और डोमेस्टिक) में 172 विकेट लिए, जिसमें केवल राशिद खान (200 विकेट) और हैरिस राउफ (174 विकेट) उनसे आगे हैं.

अब तक अर्शदीप ने कितने टी20 इंटरनेशनल मैच खेले!

इस साल अब तक अर्शदीप ने केवल 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए हैं. वर्तमान में वह टी20 रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं, लेकिन एशिया कप उनके लिए एक नया इतिहास रचने का मौका है. टेस्ट क्रिकेट में मौका न मिलने की निराशा को पीछे छोड़, अर्शदीप को अब टी20 क्रिकेट पर पूरा ध्यान देना होगा. उनकी गेंदबाजी में निरंतरता, सटीकता, और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें इस टूर्नामेंट में भारत का सबसे बड़ा हथियार बनाती है.