SRH Vs RCB: आज आईपीएल के इतिहास में महारिकॉर्ड बन गया है. सनराइज हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. बेंगलूरू के घर में ही एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 20 ओवर में 287 रन कूट डाले. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. इससे पहले इसी सीजन में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद के लड़ाकों ने 277 रन बनाए थे. एसआरएच की टीम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
हैदराबाद को रनों के महारिकॉर्ड बनाने में जितने बल्लेबाजों ने बल्लेबाजों की उन सभी ने योगदान दिया. लेकिन आज ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा गदर काटा. उन्होंने शतक जड़कर आरसीबी की नींद उड़ा दी. ट्रेविस हेड के बल्ले से 9 चौके और 8 ताबड़तोड़ छक्के निकले. 41 गेंदों में ट्रैविस ने 102 रनों की धुआंधार बैटिंग की.
🚨 𝗧𝗵𝗲 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱 𝗶𝘀 𝗯𝗿𝗼𝗸𝗲𝗻 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻 🚨@SunRisers continue to hold the record for the highest total in IPL history 🧡🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
2⃣8⃣7⃣/3⃣#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/5VOG8PGB6X
हैदराबाद के लिए पारी की शुरुआत अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.1 ओवर में 108 रनों की साझेदारी की. अभिषेक शर्मा 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हेनरिक क्लासेन बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 31 गेंदों में 7 छक्के और 2 चौके मारकर 67 रनों की पारी खेली.
एडम मार्करम ने भी अपने बल्ले से गदर काटा. उन्होंने 17 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके मारकर 32 रन बनाए. अब्दुल समद ने 10 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 10 गेंदों में 37 रन बनाए.
500 sixes into the season already! 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2024
Heinrich Klaasen and @SunRisers have set their eyes set on a mighty first-innings total!
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #RCBvSRH pic.twitter.com/zO3x7xoG6F
हैदराबाद की ओर से कुल 22 लगे. आरसीबी के गेंदबाजों को एसआरएच के बल्लेबाजों ने खूब कूटा. हर एक गेंदबाज ने ने 10 के ऊपर के रन रेट से रन दिए. सबसे ज्यादा रीस टॉपले की कुटाई हुई. उन्होंने 4 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट चटकाए.