Steve Smith Retirement: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास घोषणा कर दी है. वे अब वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.
स्मिथ ने भारत के खिलाफ मिली हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. ऐसे में अब वे कंगारू टीम के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं क्योंकि उन्हें टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम में नहीं चुना जाता है और ऐसे में वे अपनी टीम के लिए सिर्फ रेड बॉल क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, ये देखना होगा कि उन्हें टी-20 टीम में चुना जाता है या नहीं.
Australia's Steve Smith retires from ODI cricket. pic.twitter.com/q7HnGTfhlZ
— ANI (@ANI) March 5, 2025Also Read
- 'मैं मार रहा था ना', विराट कोहली के आउट होने पर KL ने जो कहा वो आया सबसे सामने, राहुल ने सब बता दिया
- भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
- Champions Trophy 2025: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच का मजेदार अनुभव
स्मिथ ने वनडे से संन्यास के बाद इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि " मेरे लिए टेस्ट क्रिकेट प्राथमिकता होने वाली है. मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का इंतजार कर रहा हूं. सर्दियों के मौसम में वेस्टइंडीज का दौरा है और फिर उसके बाद घर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज है और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं. मैं टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं."
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में अब तक 169 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.6 की औसत के साथ 5727 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 34 अर्धशतक निकले हैं. इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को कई मुकाबले अपने दम पर जिताए हैं लकिन वे अब इश फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देने वाले नहीं हैं.
दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. इसके बाद विराट कोहली की 84 रनों की पारी की वजह से टीम इंडिया ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की.