menu-icon
India Daily

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठने के बाद ICC ने लगाया बैन

Prenelan Subrayen: साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच के बाद उन्हें बड़ा झटका लगा है और स्टार खिलाड़ी पर आईसीसी ने बैन लगा दिया है.

South Africa Cricket Team
Courtesy: Social Media

Prenelan Subrayen: साउथ अफ्रीक की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला अफ्रीका ने अपने नाम किया लेकिन अब उन्हें बड़ा झटका लगा है और स्टार गेंदबाज पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बैन लगा दिया है.

बता दें कि साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर प्रेनेलन सुब्रायन के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सुब्रायन को अब ICC ने आखिरी दोनों वनडे मैच से बैन कर दिया है. 

पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन

19 अगस्त को केर्न्स में खेले गए पहले वनडे में सुब्रायन ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 10 ओवर में 46 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट शामिल था. इस विकेट ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को हिलाकर रख दिया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने 98 रनों से शानदार जीत हासिल की. 

ICC का फैसला और निलंबन

ICC ने गुरुवार को पुष्टि की कि सुब्रायन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया है. नियमों के अनुसार, उन्हें अब 14 दिनों के भीतर ICC से मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर में अपने एक्शन की जांच करवानी होगी. जब तक उनका एक्शन वैध नहीं माना जाता, तब तक वह ICC द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. यह साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है क्योंकि टीम पहले ही अपने स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की चोट के कारण परेशानी में है.

पहले भी उठ चुके हैं सवाल

यह पहली बार नहीं है जब सुब्रायन के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठे हैं. इससे पहले 2012 में भी उनके एक्शन की शिकायत की गई थी, लेकिन 2013 में वे जांच में पास हो गए थे. इस साल की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सुब्रायन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अपनी पहली वनडे कैप हासिल की थी. लेकिन अब उनके करियर पर एक बार फिर संकट मंडरा रहा है.