Gautam Gambhir: 7 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारत को 110 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ भारत को 2-0 से सीरीज भी गंवानी पड़ी. 27 साल से भारत श्रीलंका से कभी भी वनडे सीरीज नहीं हारा था. लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनते ही लंकाई टीम ने वनडे में भारत की बादशाहत को खत्म कर दिया. श्रीलंका से सीरीज गवाने के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर्स गौतम गंभीर पर तरह-तरह की मीम बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इन मीम्स को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में भारत को 249 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन टीम इंडिया 26.1 ओवर में 138 रन बनाकर आल आउट हो गई. भारतीय टीम 1997 से लेकर 2024 के पहले तक श्रीलंका से वनडे सीरीज जीतती चली आ रही थी. लेकिन इस हार ने भारत से 27 साल की बादशाहत छीन ली.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने 10 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप शेयर की. इस वीडिय क्लिप में एक छोटा बच्चा धोती धोती पहने खड़ा हुआ गुस्से में देख रहे हैं. बच्चे की चेहरे को एडिट करके गंभीर का चेहरा लगा दिया गया है. यूजर ने वीडियो क्लीप शेयर करते हुए कैप्शन में दो बातें लिखी.
Gambhir wants credit of winning wc after 28 years.
— ` (@WorshipDhoni) August 7, 2024
But people are giving him credit of losing series vs SL after 27 years.
pic.twitter.com/nE6biXV0Ux
यूजर ने लिखा- "28 साल बाद विश्व कप जीतने के बाद गौतम गंभीर क्रेडिट मांग रहे हैं लेकिन लोग उन्हें श्रीलंका से 27 साल बाद वनडे सीरीज हारने का क्रेडिट दे रहे हैं."
**Gautam Gambhir era begins**
— 𝕭𝖚𝖙𝖈𝖍𝖊𝖗 (@___meMeraj) August 7, 2024
India lost to Sri Lanka after 27 years.
MS Dhoni :#Champions_Trophy #Deshdrohi #Kohli #INDvsSL #Rohit_Sharma #ViratKohli #PTUsha #UnbreakableBharat #Shubman_Gill #shameless #Siraj pic.twitter.com/hcVzejZ8Px
एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर कादर खान की एक वीडियो क्लिप और दूसरी ओर गौतम गंभीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- गौतम गंभीर युग की शुरुआत. भारत 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज हारा.
Gautam Gambhir Era :
— Aditya🫀 (@verm48) August 4, 2024
Expectations Reality pic.twitter.com/ryo5OWaXzG
एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर कोलकाता नाइटराइडर्स की दो तस्वीरें शेयर की. एक में कप्तान श्रेयस अय्यर है तो दूसरे में गौतम गंभीर दिख रहे हैं. यूजर ने एक्सपेक्टेशन और रियलिटी लिखकर इन दोनों तस्वीरों को शेयर किया.
Which is the toughest overseas tour for Team India: England or Australia?
— Aditya Saha (@Adityakrsaha) August 7, 2024
Gautam Gambhir: Sri Lanka tour pic.twitter.com/BXZVEf1dxV
वनडे सीरीज के तीनो मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा और कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चला. रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में 20 गेंदों पर 35 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे वनडे में उन्होंने 44 गेंदों पर 64 और पहले मुकाबले में रोहित ने 47 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली थी.