Smriti Mandhana: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. बाएं हाथ की इस धाकड़ बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ट को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया. ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में स्मृति ने छह साल बाद फिर से नंबर वन का ताज अपने नाम किया.
स्मृति मंधाना ने आखिरी बार 2019 में आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. इसके बाद से वे लगातार टॉप 10 में बनी रहीं, लेकिन नंबर वन की कुर्सी उनके हाथ नहीं लगी. हाल ही में श्रीलंका में हुए त्रिकोणीय टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें फिर से शीर्ष पर पहुंचा दिया. स्मृति ने इस टूर्नामेंट में 264 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था.
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट लंबे समय से नंबर वन की कुर्सी पर काबिज थीं, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. उन्होंने इस सीरीज में 27 और 28 रनों की पारियां खेलीं, जिसके चलते उनकी रेटिंग में 19 अंकों की कमी आई. दूसरी ओर स्मृति ने त्रिकोणीय टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 727 रेटिंग अंक हासिल किए और वोल्वार्ट को पीछे छोड़ दिया.
श्रीलंका में हुए त्रिकोणीय टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना भारत की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं. उन्होंने 5 पारियों में 52.80 की औसत और 90.41 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए. टूर्नामेंट में वे दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप मैच में अर्धशतक और फाइनल में शतक ने उनकी प्रतिभा को एक बार फिर दुनिया के सामने ला दिया.
वे टॉप 10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं. उनकी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने भी त्रिकोणीय टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गईं. वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर 15वें और दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं. स्मृति ने 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने उस साल 13 पारियों में 747 रन बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा था.