Shubman Gill: भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की तारीफ में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है. बटलर का मानना है कि गिल अपने पूर्व कप्तानों रोहित शर्मा और विराट कोहली के गुणों का शानदार मिश्रण हैं.
25 साल के गिल 20 जून 2025 से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे. इस सीरीज से पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले और गिल के साथी खिलाड़ी बटलर ने बड़ा बयान दिया है.
जोस बटलर ने स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ एक पॉडकास्ट में शुभमन गिल की कप्तानी और उनके व्यक्तित्व की जमकर तारीफ की. बटलर ने आईपीएल 2025 में गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (जीटी) के लिए खेला था. उन्होंने कहा, “इस सीरीज को लेकर काफी उत्साह है. आईपीएल के दौरान भी यह चर्चा थी कि भारत का अगला कप्तान कौन होगा. शुभमन गिल अब टीम की कमान संभाल रहे हैं. वे गुजरात टाइटंस में मेरे कप्तान थे. वे एक शानदार खिलाड़ी और बहुत परिपक्व युवा.”
बटलर ने गिल की कप्तानी को रोहित शर्मा और विराट कोहली के गुणों का अनोखा मेल बताया. उन्होंने कहा, “गिल जब बोलते हैं तो शांत और संयमित रहते हैं, लेकिन मैदान पर उनमें जुझारूपन और जोश दिखता है. वे जुनूनी हैं. मुझे लगता है कि वे कोहली और रोहित का मिश्रण होंगे. कोहली आक्रामक और प्रतिस्पर्धी थे, जबकि रोहित शांत और ठंडे दिमाग वाले हैं. गिल इन दोनों के बीच का संतुलन रखते हैं. उन्होंने दोनों से सीखा है, लेकिन वे अपने तरीके से कप्तानी करते हैं.”
शुभमन गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए. उनके नाम 5 शतक और 7 अर्धशतक हैं. हालांकि, विदेशी पिचों पर उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा. इंग्लैंड में उन्होंने 3 टेस्ट में सिर्फ 88 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 रन रहा. गिल ने 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की थी, लेकिन टेस्ट में यह उनका पहला मौका होगा.