WTC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के भविष्य को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. खबर है कि 2027-29 डब्ल्यूटीसी साइकिल में छोटे क्रिकेट देशों के लिए टेस्ट मैचों को पांच दिन की बजाय चार दिन का किया जा सकता है. हालांकि, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देश अभी भी पांच दिन के टेस्ट मैच खेल सकेंगे.
‘द गार्जियन’ अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान हुई चर्चा में आईसीसी चेयर जय शाह ने चार दिन के टेस्ट मैचों का समर्थन किया. यह बदलाव 2027-29 डब्ल्यूटीसी साइकिल से लागू हो सकता है. इसका मकसद छोटे क्रिकेट देशों को ज्यादा टेस्ट मैच और लंबी सीरीज खेलने का मौका देना है.
आईसीसी ने 2017 में पहली बार चार दिन के टेस्ट मैचों को मंजूरी दी थी. हाल ही में इंग्लैंड ने पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में चार दिन का टेस्ट खेला, और 2019 व 2023 में आयरलैंड के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ. चार दिन के टेस्ट में हर दिन कम से कम 98 ओवर फेंके जाते हैं, जबकि पांच दिन के टेस्ट में यह संख्या 90 होती है. इससे समय की बचत होती है.
कई छोटे क्रिकेट देश टेस्ट मैचों की मेजबानी से इसलिए कतराते हैं, क्योंकि ये पांच दिन लंबे होते हैं और इनका खर्च भी ज्यादा होता है. चार दिन के टेस्ट मैचों से एक तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को तीन हफ्तों से कम समय में पूरा किया जा सकता है. इससे छोटे देशों को टेस्ट क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिलेगी और वे अपनी घरेलू सीरीज को बेहतर तरीके से आयोजित कर सकेंगे.
हालांकि, 2025-27 डब्ल्यूटीसी साइकिल में टेस्ट मैच पांच दिन के ही रहेंगे. इस साइकिल की शुरुआत मंगलवार, 17 जून 2025 को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज से हो रही है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक-दूसरे के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे. इनमें द एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और हाल ही में शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी शामिल हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार को हेडिंग्ले में शुरू होगा.