Kusal Perera: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 नवंबर को दांबुला में खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 135 रन पर समेट दिया गया था. श्रीलंका ने यह लक्ष्य 6 विकेट खोकर 19 ओवरों में हासिल कर लिया.
इस मैच में कुसल परेरा ने 17 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. इस पारी के दम पर उन्होंने पूर्व ओपनर तिलकरत्ने दिलशान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब परेरा श्रीलंका की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Kusal Perera is now the leading run-scorer for Sri Lanka in men's T20Is 🔝 pic.twitter.com/AsIbuXgBS1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 9, 2024
श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
जीत में किसका योगदान
श्रीलंकाई गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि नुवान तुषारा, वानिंदु हसरंगा, और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट झटके. बल्लेबाजी में कप्तान चरिथ असलंका ने 28 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.