menu-icon
India Daily

IND vs ENG 5th Test: सिराज ने कोहली स्टाइल में क्राउड से कर दी ये डिमांड, वीडियो में देखें DSP की ‘विराट अपील’

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक वापसी में मोहम्मद सिराज ने अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज ने गेंदबाजी की कमान संभाली और 6 विकेट झटकते हुए न सिर्फ विरोधियों को पस्त किया बल्कि दर्शकों को भी जोश से भर दिया. सिराज का जोश, उनकी आक्रामकता ने भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Mohammed Siraj
Courtesy: web

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के अंतिम क्षणों में जब भारत पर हार के बादल मंडरा रहे थे, तभी मोहम्मद सिराज ने मैदान पर कुछ ऐसा किया जिससे मैच की तस्वीर ही बदल गई. उन्होंने विराट कोहली की तरह भीड़ को उकसाया, साथी खिलाड़ियों को जोश दिलाया और भारत को असंभव सी लग रही जीत की राह पर ला खड़ा किया.

केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली की तरह भीड़ को ललकारा. जब इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 39 रन चाहिए थे और जो रूट क्रीज़ पर टिके थे, तब सिराज ने दर्शकों को उत्साहित किया, जिससे मैदान का माहौल गर्म हो गया. सिराज की इस हुंकार का असर हुआ और जल्द ही प्रसिद्ध कृष्णा ने जो रूट को आउट कर दिया.

बिना थके खेला हर टेस्ट

इस टेस्ट सीरीज़ में सिराज एकमात्र ऐसे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ रहे जिन्होंने पांचों मैच खेले और लगातार घातक स्पेल फेंके. बुमराह के रेस्ट पर रहने के दौरान सिराज ने नेतृत्व करते हुए इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज़ों- ओली पोप, जो रूट, जैकब बेथेल और हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा. उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें टीम का असली योद्धा बना दिया.

कप्तान जैसा जोश और टीम का संबल

सिराज ने न सिर्फ विकेट चटकाए बल्कि मैदान पर कप्तानी जैसे तेवर भी दिखाए. वह बार-बार साथी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे थे, भीड़ से तालमेल बना रहे थे और मैदान के माहौल को अपने पक्ष में कर रहे थे. यह वही भूमिका थी जो टीम के हौसले को बुलंद करने के लिए अक्सर विराट कोहली निभाते हैं.