menu-icon
India Daily

ENG vs IND 5th Test: ओवल टेस्ट में जो रूट ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, कुमार संगकारा को पछाड़ ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने क्रिकेट की दुनिया में एक और इतिहास रच दिया है. रविवार को ओवल में भारत के खिलाफ 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के पांचवें टेस्ट के चौथे दिन, रूट ने न केवल अपना 39वां टेस्ट शतक पूरा किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
ENG vs IND 5th Test
Courtesy: x

ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने क्रिकेट की दुनिया में एक और इतिहास रच दिया है. रविवार को ओवल में भारत के खिलाफ 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के पांचवें टेस्ट के चौथे दिन, रूट ने न केवल अपना 39वां टेस्ट शतक पूरा किया, बल्कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में 6000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनकर इतिहास रच दिया. यह उपलब्धि उनके असाधारण कौशल और समर्पण का प्रमाण है.

आकाश दीप की गेंद पर रूट ने लॉन्ग लेग की ओर गेंद को हल्के से घुमाया और दो रन लेते ही मैदान में "रूट, रूट" के नारे गूंजने लगे. शतक पूरा करने के बाद रूट ने अपना हेलमेट उतारा, बल्ला ड्रेसिंग रूम की ओर उठाया. यह हेडबैंड उनके पूर्व साथी ग्राहम थोर्प को समर्पित था, जिन्हें उन्होंने भावुक श्रद्धांजलि दी.

टेस्ट क्रिकेट में शतकों का शिखर

जो रूट का यह 39वां टेस्ट शतक उन्हें क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों की सूची में और ऊपर ले गया है. सर्वाधिक टेस्ट शतकों की सूची में वह अब चौथे स्थान पर हैं:

51 शतक: सचिन तेंदुलकर (भारत)
45 शतक: जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)
41 शतक: रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
39 शतक: जो रूट (इंग्लैंड)*
38 शतक: कुमार संगकारा (श्रीलंका)

रूट की यह उपलब्धि उन्हें सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों के करीब ला रही है, और क्रिकेट प्रेमी अब यह देखने को उत्सुक हैं कि क्या वह इस सूची में शीर्ष पर पहुंच पाएंगे.

डब्ल्यूटीसी में 6000 रन का रिकॉर्ड

रूट ने अपने 69वें डब्ल्यूटीसी मैच में 52.61 की शानदार औसत के साथ 6000 रन पूरे किए. यह उपलब्धि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे अधिक रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी बनाती है. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल इंग्लैंड के लिए, बल्कि वैश्विक क्रिकेट के लिए भी एक नया मानदंड स्थापित किया है. रूट की निरंतरता और तकनीक ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट का एक स्तंभ बना दिया है.

रूट की विरासत और भविष्य

जो रूट का यह प्रदर्शन न केवल उनके व्यक्तिगत कौशल को दर्शाता है, बल्कि टेस्ट क्रिकेट की भावना को भी जीवित रखता है. उनकी बल्लेबाजी में तकनीक, धैर्य और आक्रामकता का अनूठा संगम देखने को मिलता है. भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में उनका योगदान इंग्लैंड की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. क्रिकेट प्रशंसकों को अब इंतजार है कि रूट अगले मैचों में और कौन से रिकॉर्ड तोड़ेंगे.