menu-icon
India Daily

रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया मंत्री का OSD, NOC के बदले मांगे थे 50000

शिकायतकर्ता ने बताया कि OSD ने शुरू में एक लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 50,000 रुपये में सौदा तय हुआ. लोकायुक्त ने जाल बिछाकर OSD को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर धर दबोचा.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ा गया मंत्री का OSD, NOC के बदले मांगे थे 50000
Courtesy: x

Karnataka News: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के.जे. जॉर्ज के विशेष कर्तव्य अधिकारी (OSD) को शनिवार शाम लोकायुक्त ने रिश्वतखोरी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई बेंगलुरु में एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें OSD पर अनुचित लाभ के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था. लोकायुक्त के अनुसार, यह घटना तब सामने आई जब ब्यादरहल्ली निवासी अनंतरजु के.एम. (37) ने शिकायत दर्ज की कि OSD ने डीआर डेवलपर्स को बिजली स्वीकृति के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी करने के बदले रिश्वत मांगी.

50000 में फाइनल हुई थी डील

शिकायतकर्ता ने बताया कि OSD ने शुरू में एक लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बाद में 50,000 रुपये में सौदा तय हुआ. लोकायुक्त ने जाल बिछाकर OSD को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर धर दबोचा. यह राशि डीआर डेवलपर्स को NOC दिलाने के लिए ली जा रही थी. लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना और सावधानीपूर्वक योजना के बाद की गई.

लोकायुक्त ने शुरू की मामले की जांच

लोकायुक्त ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार की गंभीर समस्या उजागर होती है. OSD के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और जांच में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल की जाएगी. यह मामला कर्नाटक में प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही की आवश्यकता को रेखांकित करता है.