India vs West Indies Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से ठीक पहले, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने संकेत दिए कि टीम प्रबंधन एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ को उतारने पर विचार कर रहा है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि परिस्थितियों के आधार पर तीन तेज़ गेंदबाज़ों को खिलाने का विकल्प ज़रूर उपलब्ध है.
तीसरे पेसर को मिल सकता है मौका
भारत ने इस सीरीज़ के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को अपनी तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट में शामिल किया है. गिल का कहना है कि अहमदाबाद की पिच तेज़ गेंदबाजों को मदद कर सकती है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आपको हमारा प्लेइंग XI कल सुबह ही पता चलेगा. हां, हालात को देखते हुए तीसरे सीमर को खिलाने का मन है. हालांकि सुबह पिच पर मौजूद नमी देखकर ही अंतिम फैसला लिया जाएगा."
संतुलित विकेट की वकालत
गिल ने पिच पर भी अपनी राय रखी. उनके मुताबिक भारत में विदेशी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती स्पिन और रिवर्स स्विंग होती है. उन्होंने कहा, "उन्हें ऐसी पिचें चाहिए, जहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबरी का मौका मिले. मैं यह नहीं कह सकता कि पहले किस तरह की चर्चाएं होती थीं, लेकिन कप्तान के तौर पर हम ऐसे विकेट चाहते हैं जहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए कुछ हो. भारत में सभी जानते हैं कि असली चुनौती स्पिन और रिवर्स स्विंग है. अगर विपक्षी टीमें इनसे निपट सकें तो यहां सफलता पाना आसान नहीं है."
डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल पर नजर
यह सीरीज़ भारत और वेस्टइंडीज दोनों के लिए नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की दूसरी असाइनमेंट होगी. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर खत्म की थी, जबकि वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वर्तमान में भारत अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं वेस्टइंडीज छठे नंबर पर है और अब तक इस चक्र में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाया है.
भारत की टेस्ट टीम बनाम वेस्टइंडीज
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.