menu-icon
India Daily

एशिया कप में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुए पाकिस्तानी सैम अयूब, जानें कैसे हार्दिक पांड्या को पछाड़ बने नंबर वन टी-20 ऑलराउंडर

Saim Ayub: एशिया कप 2025 में बल्ले के साथ फ्लॉप रहने वाले सैम अयूब को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. वे अब हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़कर टी20 रैंकिंग के नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं.

Hardik Pandya Saim Ayub
Courtesy: X

Saim Ayub: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी और ट्रॉफी को नौवीं बार अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया एक भी मुकाबला नहीं हारी और सभी मैच अपने नाम किए. पाकिस्तान के तमाम खिलाड़ी इस इवेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.

इसी कड़ी में स्टार बल्लेबाज सैम अयूब का नाम भी शामिल है और उन्होंने बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन गेंद के साथ शानदार गेंदबाजी की थी और इसी वजह से उन्हें आईसीसी ने इनाम दिया है और रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. अयूब को गेंदबाजी में विकेट लेने का फायदा मिला है और वे नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं.

सैम अयूब ने हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की है और इसमें ऑलराउंडर की रैंकिंग में सैम अयूब पहले नंबर पहुंच गए हैं. अयूब बल्ले के साथ बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे और 4 मैचों में जीरो पर ऑउट हुए थे लेकिन इसके बाद भी उन्हें टी20 की ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वे पांचवें स्थान पर मौजूद थे और 4 नंबर की छलांग लगाते हुए पहले नंबर पहुंच गए हैं.

इससे पहले हार्दिक पहले स्थान पर मौजूद थे और उन्हें एक अंक का नुकसान हुआ है और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. अयूब के इस समय 241 रेटिंग अंक हैं और वे पहले नंबर हैं, जबकि हार्दिक 233 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 

अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती का जलवा

टी20 की ताजा रैंकिंग में अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर बने हुए हैं, उनके इस समय 931 अंक हैं और वे इतने अंक हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. तो वहीं वरुण चक्रवर्ती को कोई नुकसान नहीं हुआ है और वे 803 अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के जैकब डफी 717 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.