menu-icon
India Daily

Women's World Cup: एशले गार्डनर ने शतक जड़कर वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली प्लेयर

अपने इस शानदार शतक के साथ वह महिला विश्व कप के इतिहास में छठे या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज़ बन गईं. 22वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट पर 128 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं गार्डनर ने पलटवार करते हुए एक जबरदस्त पारी खेली.

Gyanendra Sharma
Women's World Cup: एशले गार्डनर ने शतक जड़कर वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली प्लेयर
Courtesy: Social Media

Women's World Cup: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एशले गार्डनर ने बुधवार, 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के दूसरे मैच में शानदार शतक जड़कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. कप्तान एलिसा हीली द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद, गार्डनर ने केवल 85 गेंदों पर 113 रनों की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को 326 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.

अपने इस शानदार शतक के साथ वह महिला विश्व कप के इतिहास में छठे या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज़ बन गईं. 22वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट पर 128 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं गार्डनर ने पलटवार करते हुए एक जबरदस्त पारी खेली. उन्होंने सिर्फ़ 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास का तीसरा सबसे तेज़ शतक है.

16 चौके और एक छक्का

गार्डनर की पारी में 16 चौके और एक छक्का शामिल था, लेकिन आंकड़ों से परे, दबाव झेलने और साझेदारियां बनाने की उनकी क्षमता ने पारी को परिभाषित किया. उन्होंने पहले ताहलिया मैक्ग्रा के साथ मिलकर पारी को स्थिर किया और छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़े. इसके बाद सोफी मोलिनक्स के साथ 47 रनों की स्थिर साझेदारी की, और फिर किम गार्थ के साथ सिर्फ़ 53 गेंदों में 69 रनों की तेज़ साझेदारी की, जिससे गार्डनर ने स्कोरबोर्ड को गतिमान रखा और ऑस्ट्रेलिया की गति बरकरार रखी.

49.3 ओवर में 326 रन पर आउट

ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 326 रन पर आउट हो गई, जो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ महिला विश्व कप का अब तक का सर्वोच्च स्कोर था. उनके प्रयासों की बदौलत, ऑस्ट्रेलिया ने महिला विश्व कप इतिहास में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 326 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया. गार्डनर के अलावा, फ़ोबे लिचफील्ड (31 गेंदों पर 45 रन), एलिस पेरी (41 गेंदों पर 33 रन), ताहलिया मैक्ग्रा (34 गेंदों पर 26 रन) और किम गार्थ (37 गेंदों पर 38 रन) ने भी ऑस्ट्रेलियाई स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया.