दिनेश कार्तिक बने टीम इंडिया के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कमान
Praveen Kumar Mishra
2025/09/23 15:32:07 IST
दिनेश कार्तिक का संन्यास
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है.
Credit: Social Mediaभारत की कप्तानी
हालांकि, संन्यास के बाद भी उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी मिली है और टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
Credit: Social Mediaहांग कांग सिक्सेस में कप्तानी
दरअसल, हांगकांग सिक्सेस में कार्तिक को भारत का कप्तान बनाया गया है और वे कप्तानी करने वाले हैं.
Credit: Social Media6 ओवर का मैच
बता दें कि हांगकांग सिक्सेस में 6 ओवर का मुकाबला होता है, जो काफी पसंद किया जाता है.
Credit: Social Mediaनवंबर में टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट इसी साल नवंबर में खेला जाना है और कार्तिक अगुवाई करेंगे.
Credit: Social Media7-9 नवंबर के बीच टूर्नामेंट
हांगकांग सिक्सेस इस बार 7-9 नवंबर के बीच खेला जाना है और इसमें कार्तिक बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे.
Credit: Social Media