विशाखापत्तनम: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी चौथे टी20 मुकाबले में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आक्रमक बल्लेबाजी की. इस दौरान शिवम दुबे ने सिर्फ 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. दुबे से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. दुबे ने सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
Third-fast Fifty for #TeamIndia in Men's T20Is! 😎
— BCCI (@BCCI) January 28, 2026
Shivam Dube keeping the chase alive and how 🔥🔥
Updates ▶️ https://t.co/GVkrQKKyd6#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jNIF0oC4f3
इसी के साथ शिवम दुबे टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली. दुबे की पारी में 7 छक्के और 3 चौके शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 282 का रहा. शिवम दुबे ने एक ओवर में 29 रन जड़कर कीवि गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.
6⃣5⃣ off just 23 deliveries 👌👌
— BCCI (@BCCI) January 28, 2026
End of a blistering knock from Shivam Dube 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/GVkrQKKyd6 #TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/L1FKjze4VI
इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है. साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. इस पारी के दौरान युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम दर्ज है. हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चौथे टी20 मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला.
हालांकि, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया. टिम साइफर्ट और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट लिए 100 की साझेदारी कर डाली. न्यूजीलैंड को 9वें ओवर में पहला झटका लगा. कॉनवे ने 44 और साइफर्ट ने 62 रन की तूफानी पारी खेली. आखिर में डेरिल मिचेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों पर 39 रन की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, लेकिन वह भी जल्दी ही चलते बने. संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने पारी को संभालने का असफल प्रयास किया.
हार्दिक पांड्या भी 5 गेंद खेलकर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शिवम दुबे ने भारत को जीताने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के चलते उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया. हालांकि, जब तक वह क्रीज पर मौजूद थे, भारत की जीत की उम्मीद नजर आ रही थी.