नई दिल्ली: आईसीसी ने टी20 फॉर्मेट की नई रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय क्रिकेट के लिए एक बार फिर अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है. इस ताजा अपडेट में कई बड़े और अहम बदलाव देखने को मिले हैं, जिसने टी20 क्रिकेट की तस्वीर को और दिलचस्प बना दिया है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज के दौरान आईसीसी ने यह नई रैंकिंग जारी की है. अभिषेक शर्मा पहले भी शीर्ष स्थान पर थे, लेकिन अब उनकी रेटिंग और मजबूत हो गई है. पिछली रैंकिंग में उनके पास करीब 903 अंक थे, जो अब बढ़कर 929 हो चुके हैं. यह आंकड़ा उन्हें इतिहास रचने के बेहद करीब ले आया है.
साल 2025 में अभिषेक शर्मा ने 931 की रेटिंग छू ली थी, जो उनका अब तक का सर्वोच्च स्तर रहा है. मौजूदा समय में वह उससे सिर्फ दो अंक पीछे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो मैच उनके लिए खास हो सकते हैं. अगर इन मुकाबलों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, तो वह नया रिकॉर्ड बना सकते हैं.
Good news for India ahead of their #T20WorldCup defence as a host of their best white-ball players make strong gains on the latest rankings update 👀
Details 👇https://t.co/Wws0OzDf5W— ICC (@ICC) January 28, 2026Also Read
- 'हम रिप्लेस करने को तैयार...', पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के बॉयकॉट की धमकी का आयरलैंड की टीम ने उड़ाया मजाक
- IND vs NZ 4th T20: सीरीज जीतने के बाद बड़ा प्रयोग! हार्दिक-बुमराह को आराम, श्रेयस अय्यर की एंट्री तय?
- Under 19 World Cup: भारत ने लगाया जीत का चौका, जिम्बाब्वे को 204 रन से रौंदा; विहान-आयुष-उद्धव का कहर
इस रैंकिंग की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार वापसी की है. कुछ समय पहले टॉप 10 से बाहर हो चुके सूर्या ने इस बार जोरदार छलांग लगाई है. उन्होंने सीधे पांच स्थान ऊपर चढ़ते हुए सातवां स्थान हासिल किया है. सूर्यकुमार यादव की मौजूदा रेटिंग 717 है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए और दोनों बार नाबाद रहे. उनके इसी दमदार प्रदर्शन का उन्हें सीधा फायदा मिला है.
अगर दूसरे स्थान की बात करें, तो वहां इंग्लैंड के फिल साल्ट मौजूद हैं. उनकी रेटिंग 849 है, जो अभिषेक शर्मा से काफी पीछे है. इससे साफ पता चलता है कि पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच बड़ा अंतर बन चुका है. ऐसे हालात में यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट खासकर टी20 विश्व कप में अभिषेक शर्मा नंबर एक बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह बनाए रख सकते हैं.
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी टॉप 5 में मजबूती से टिके हुए हैं. फिलहाल, वह तीसरे नंबर पर हैं और उनकी रेटिंग 781 है. इंग्लैंड के जॉस बटलर 770 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान 763 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. श्रीलंका के पथुम निसंका 758 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं. इन खिलाड़ियों की रैंकिंग में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सूर्यकुमार यादव के टॉप 10 में लौटने से कुछ खिलाड़ियों को नुकसान भी उठाना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और न्यूजीलैंड के टिम साइफर्ट को एक-एक स्थान नीचे खिसकना पड़ा है, हालांकि वे अब भी टॉप 10 में बने हुए हैं. कुल मिलाकर भारत के तीन बल्लेबाज इस समय आईसीसी टी20 रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दो मैचों के बाद इन रैंकिंग में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है.