menu-icon
India Daily

टीम इंडिया से ड्रॉप, आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीददार, अब रणजी ट्रॉफी में मुंबई के संकटमोचक बने लॉर्ड शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur: ठाकुर ने अपनी टीम के लिए ऐसे समय में अर्धशतक लगाया, जब मुंबई ने 47 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे. शार्दुल ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए 57 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी निकले. इसी के साथ मुंबई ने इस पारी में 120 रन बनाए.

Shardul Thakur
Courtesy: @BCCIdomestic

Shardul Thakur: इस समय रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा चरण खेला जा रहा है और इसमें टीम इंडिया के कई बड़े-बड़े सितारे खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर का एक मैच BKC मैदान पर खेला जा रहा है और इस मुकाबले में मुंबई की टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई. मुंबई के बल्लेबाज जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों के खिलाफ घुटने टेकते हुए नजर आए.

हालांकि, इस मैच के दौरान मुंबई के लिए स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और टीम के लिए संकटमोचक बने हैं. शार्दुल ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया और अपनी टीम को 100 रनों के अंदर ऑलऑउट होने से बचाया. इसी के साथ अब इस खिलाड़ी ने सभी को करारा जबाव दिया है.

शार्दुल ठाकुर ने खेली अर्धशतकीय पारी

ठाकुर ने अपनी टीम के लिए ऐसे समय में अर्धशतक लगाया, जब मुंबई ने 47 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे. शार्दुल ने इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए 57 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी निकले. इसी के साथ मुंबई ने इस पारी में 120 रन बनाए.

भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं शार्दुल ठाकुर

शार्दुल को टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया है और उन्हें टीम में नहीं चुना जा रहा है. ठाकुर को आखिरी बार भारत के लिए साल 2023 में खेलते हुए देखा गया था और इसके बाद चोट की वजह से वे बाहर हो गए थे. हालांकि, जब ठाकुर फिट हुए तो उन्हें टीम में नहीं चुना गया और अब इस खिलाड़ी ने सभी को करारा जबाव दिया है.

आईपीएल में नहीं मिला कोई खरीददार

आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान भी शार्दुल को निराशा हाथ लगी और उनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर सवाल खड़े हो गए थे और अब अपने बल्ले के साथ करारा जवाब देते हुए स्टार हरफनमौला खिलाड़ी ने अर्धशतक लगाया है.