नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक बड़ा ट्रेड देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को ट्रेड करने के बदले चेन्नई सुपर किंग्स से स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और एक अन्य खिलाड़ी की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच जडेजा का नाम ट्रेड लिस्ट में लगभग तय हो चुका है. हालांकि, दूसरे खिलाड़ी को लेकर अभी चर्चा जारी है. बताया गया है कि सीएसके ने सैम सैम कुर्रन का नाम आगे बढ़ाया था, लेकिन पहले संस्करण की चैंपियन टीम श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को शामिल करने की कोशिश कर रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि चेन्नई सुपर किंग्स पथिराना को ट्रेड करने के पक्ष में नहीं है. राजस्थान रॉयल्स ने सैमसन के बदले जडेजा और एक अन्य खिलाड़ी की डिमांड की थी, जिसके बाद सीएसके ने जडेजा को डील में शामिल करने पर सहमति तब जताई जब खुद खिलाड़ी ने इसकी अनुमति दी. इससे पहले इस ट्रेड को लेकर धोनी, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग के बीच लंबी चर्चा हुई थी.
रविंद्र जडेजा आईपीएल के पहले दो सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. उसके बाद उन्होंने अपने करियर का अधिकांश हिस्सा सीएसके के साथ बिताया, जहां वे टीम के अहम खिलाड़ी रहे और एक बार कप्तानी की जिम्मेदारी भी निभाई. दूसरी ओर, इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रन और श्रीलंका के गेंदबाज पथिराना दोनों सीएसके के अहम सदस्य हैं.
वहीं, सैमसन की बात करें तो, उन्होंने 11 साल तक RR का प्रतिनिधित्व किया है और इस साल के संस्करण के समापन के बाद, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने स्वीकार किया कि वह बदलाव की तलाश में थे और फ्रैंचाइजी द्वारा रिलीज होना चाहते थे. इस समझौते को आगे बढ़ाने के लिए, RR और CSK दोनों को IPL गवर्निंग काउंसिल को अपनी रुचि व्यक्त करनी होगी और खिलाड़ियों द्वारा लिखित सहमति प्रदान करने के बाद, दोनों टीमों को अंतिम समझौते पर काम करना होगा, जिसे गवर्निंग बॉडी द्वारा भी अनुमोदित किया जाएगा.