menu-icon
India Daily

युवराज सिंह से अभिषेक शर्मा की शिकायत करेंगे इरफान पठान! बताया कारण

अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, इसके बाद भी इरफान पठान ने युवराज सिंह से शर्मा की शिकायत की बात कही है.

Abhishek Sharma
Courtesy: @BCCI (X)

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीत ली है. इस सीरीज में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबका दिल जीता. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने मजाक में कहा कि वे अभिषेक के गुरु युवराज सिंह से उनकी एक कमजोरी की शिकायत करेंगे. 

अभिषेक शर्मा ने पांच मैचों की सीरीज में 163 रन बनाए. उनका औसत 40.75 रहा और स्ट्राइक रेट 161.38 का. वे निर्भीक होकर खेलते दिखे. इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला. अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया.

अभिषेक शर्मा को आखिरी मैचों में आई दिक्कत

हालांकि, आखिरी दो मैचों में उनकी रणनीति थोड़ी उलटी पड़ी. एक मैच में उन्होंने 21 गेंदों पर 28 रन बनाए. फाइनल मैच में 13 गेंदों पर 23 रन बनाए लेकिन दो कैच छूट गए. अगर एक भी कैच पकड़ा जाता, तो उनकी पारी जल्दी खत्म हो जाती. इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीमें अब अभिषेक को अच्छे से समझने लगेंगी.

इरफान पठान की सलाह और मजाक

इरफान ने कहा कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीमें ज्यादा तैयारी के साथ आती हैं. अभिषेक हर गेंदबाज पर आगे निकलकर खेलते हैं लेकिन ऐसा हर बार नहीं करना चाहिए. उन्हें सही गेंदबाज चुनना होगा. पठान ने हंसते हुए कहा, "मैं युवी (युवराज सिंह) से बात करूंगा." वे अभिषेक के मेंटर हैं इसलिए यह जिम्मेदारी उनकी भी है.

पठान ने आगे बताया कि अभिषेक खुद सोच रहे होंगे कि हर पारी में हर गेंदबाज पर आगे नहीं निकलना चाहिए. योजना बेहतर बनानी होगी. शॉट सिलेक्शन पर लोग सवाल उठा सकते हैं इसलिए निर्भीक खेल के साथ समझदारी भी जरूरी है.

कमजोरियों पर काम की जरूरत

इरफान ने खास तौर पर नाथन एलिस का उदाहरण दिया. एलिस ने अभिषेक को परेशान किया. अब दुनिया के गेंदबाज पावरप्ले में वैरिएशन से गेंदबाजी करेंगे. स्लोअर बॉल ऊंची आ सकती हैं, जैसा ऑस्ट्रेलिया में देखा. अभिषेक को बैट फ्लो पर ध्यान देना होगा. पठान ने कहा कि अभिषेक इन चीजों पर काम करेंगे. टीम मैनेजमेंट भी इस पर फोकस करेगा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिखेंगे अभिषेक

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया दिसंबर में टी20 सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी. इस सीरीज में अभिषेक खेलते हुए दिखाई देंगे. इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने वाली है.