Ranji Trophy 2024: मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी 23-2024 का दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है. जिसमें शार्दुल ठाकुर बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं. शार्दुल ने अपनी इस पारी में 13 चौका और 4 छक्के की मदद से 109 रनों की शानदार पारी खेल कर टीम को सकंट की घड़ी से निकाला. वहीं शार्दुल की इस पारी के बदौलत ही मुंबई पहली पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार कर पाई.
9वें-10वें बल्लेबाज बने टीम के खेवनहार
लंबे समय इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर ने रणजी में जमकर रन बरसाए हैं. रणजी ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में शार्दुल ने धमाकेदार शतक लगाया है. जहां मैच संकट की स्थिति में थी. शार्दुल टीम के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. जिसके बाद उन्होंने 105 गेंदों में 109 रनों की आक्रामक पारी खेली. उनके बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तनुश कोटियन ने भी 74 रनों की नाबाद पारी खेली.
गेंदबाजी से भी शार्दुल का कमाल
हुआ कुछ ऐसा कि मुंबई के कप्तान आजिंक्य रहाणे 19 रन बनाकर आउट हुए, हालांकि मुशीर खान ने जिसके बाद 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि विकेटकीपर हार्दिक तमोरे 35 रन बनाए.
Shardul Thakur departs after a stunning hundred. Well played Lord 🔥💪#RanjiTrophy pic.twitter.com/pLicUnaRdK
— Vinesh Bhai (@vlp1994) March 3, 2024
वहीं पहली पारी में खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम महज 146 रनों पर ही अपना सभी विकेट गवां दी. पहली पारी के आधार पर मुंबई 207 रनों की बढ़त बनाए हुए है. जिसमें गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर ने साई सुदर्शन और विजय शंकर का विकेट भी अपने नाम किया.
Stumps on Day 2!
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 3, 2024
Mumbai move to 353/9
Sensational 💯 from Shardul Thakur, fifties from Musheer Khan (55) & Tanush Kotian (74*) have helped Mumbai extend the lead to 207
6⃣ wickets for Sai Kishore@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy | #MUMvTN
Scorecard ▶️ https://t.co/9tosMLk9TT pic.twitter.com/ZHU8lBSGqg
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!