menu-icon
India Daily

VIDEO: भारत से करारी हार के बावजूद अफरीदी मना रहे जश्न, पाक आर्मी चीफ को चूमा; कहा- ‘आपने दुश्मन को...’

Shahid Afridi Hugging Asim Munir: शाहिद अफरीदी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वे पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर को गले लगाते और चूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Shahid Afridi Hugging Asim Munir
Courtesy: social media

Shahid Afridi Hugging Asim Munir: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर अपने बयानों और हरकतों को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर को गले लगाते और चूमते नज़र आ रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान अफरीदी ने कहा, 'दुश्मन को आपने अच्छा सबक सिखाया है.' यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर है और पाकिस्तान की ओर से लगातार झूठ और प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा है.

इस मुलाकात में अफरीदी के साथ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी मौजूद थे. दोनों ने असीम मुनीर से मिलते ही उन्हें गले लगाया और चूमा. यह दृश्य पाकिस्तान में 'सेलिब्रेशन' की तरह पेश किया गया, जबकि सच्चाई यह है कि भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है. इसके बावजूद अफरीदी और शोएब जैसे लोग इसे ‘जीत’ बताकर दिखा रहे हैं.

पाक प्रधानमंत्री से भी मिले अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की. प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बातचीत के बाद अफरीदी ने बयान दिया, 'पूरा देश इस संकट की घड़ी में एकजुट है. दुश्मन को करारा जवाब दिया गया है.' शहबाज शरीफ ने अफरीदी की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दिया. गौरतलब है कि अफरीदी ने सीजफायर के बाद एक रैली निकाली थी, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी. इसके बावजूद उन्हें प्रधानमंत्री से सराहना मिली.

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बढ़ा तनाव

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले के पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ सामने आने पर भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन हमले शुरू कर दिए, जिनका भारतीय सेना ने सख्ती से जवाब दिया. 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ.