menu-icon
India Daily

IPL 2025: साईं सुदर्शन के तूफानी शतक के आगे दिल्ली चारों खाने चित, GT ने 10 विकेट से दर्ज की शानदार जीत

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 60वें मुकाबले में गुजरात के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने गदर मचा दिया. सुदर्शन ने महज 56 गेंदों पर शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IPL 2025, GT VS DC
Courtesy: X

IPL 2025, GT VS DC: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 60वें मुकाबले में गुजरात के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने गदर मचा दिया. सुदर्शन ने महज 56 गेंदों पर शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है.

सुदर्शन का इस सीजन का ये पहला शतक है. इतना ही नहीं, साईं आईपीएल में 600 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस कीर्तिमान के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर ली है. लिस्ट में वह सबसे ऊपर हैं.

शतक से चुके गिल 

साईं सुदर्शन के साथ शुभमन गिल ने भी शानदार पारी खेली. हालांकि वह शतक से चूक गए. कप्तान ने 53 गेंदों पर शानदार 93 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

गुजरात ने जीता था टॉस 

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। दिल्ली की ओर से के एल राहुल ने शतक बनाया। लेकिन उनकी यह पारी दिल्ली को जीत नहीं दिला पाई। ऐसे में गुजरात के सामने 200 रनों का लक्ष्य था।

Topics