IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड आईपीएल के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हेड कोविड-19 संक्रमण के चलते अभी तक भारत नहीं पहुंच सके हैं. टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने रविवार को यह जानकारी दी है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सोमवार सुबह भारत पहुंचेंगे, लेकिन उनके शेष दो मैचों में खेलने की संभावना पर अभी सस्पेंस बरकरार है.
डेनियल विटोरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, 'ट्रैविस कल सुबह आ रहे हैं, उन्हें आने में देरी हो गई है. दरअसल उन्हें कोविड था, इसलिए वे यात्रा नहीं कर सके, इसलिए वे कल सुबह आएंगे और उसके बाद हम उनकी स्थिति का आकलन कर सकेंगे.' हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हेड का कोविड टेस्ट कब पॉजिटिव आया था या नहीं. सनराइजर्स की टीम प्रबंधन अब हेड की फिटनेस और उपलब्धता पर नजर रखे हुए है, क्योंकि उनके पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (23 मई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (25 मई) के खिलाफ दो और मुकाबले बाकी हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद का निराशाजनक प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में लगातार संघर्ष कर रही है और वर्तमान में अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। 11 मैचों में केवल 11 अंक के साथ टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली इस टीम की बल्लेबाजी इकाई इस बार अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी। ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने मिलकर निराश किया। हेड ने इस सीजन में अब तक केवल 281 रन बनाए हैं, जो उनके शानदार फॉर्म से कोसों दूर है।
आईपीएल 2025 में उतार-चढ़ाव
आईपीएल 2025 का 18वां संस्करण कई कारणों से चर्चा में रहा. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए रद्द करना पड़ा था. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत ने देश को झकझोर दिया था. 17 मई को टूर्नामेंट फिर से शुरू हुआ, लेकिन बारिश ने भी कई मुकाबलों में खलल डाला. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु में होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.
सनराइजर्स के लिए चुनौतीपूर्ण राह
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली यह तीसरी टीम बन गई. फैंस को उम्मीद थी कि हेड और क्लासेन जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देंगे, लेकिन बल्लेबाजी की असफलता ने सनराइजर्स को मुश्किल में डाल दिया. अब बचे हुए मैचों में टीम सम्मान बचाने के लिए खेलेगी.