दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान पर काबिज हुई गुजरात
पॉइंट टेबल की बात करें तो इस जीत के साथ जहां गुजरात 18 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है वहीं दिल्ली कैपिटल्स खिसकर 5वें स्थान पर आ गई है. पॉइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 अंकों के साथ दूसरे, पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
🚨 POINTS TABLE - IPL 2025 🚨
— Cricket Addiction (@CricketAdd1ct) May 18, 2025
After Match 60 :
3 Teams have Qualified to the Playoffs; 4 have been Eliminated.
For the 4th Spot, It's Fight between 3 Teams - MI, DC & LSG!#ipl2025 #PointsTable #RRvsPBKS #DCvsGT #ipl #cricketaddiction pic.twitter.com/YSMzCCQgOv