menu-icon
India Daily

IPL 2025: गिल और सुदर्शन की तूफानी पारी के साथ प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर कायम गुजरात, DC हुई टॉप-4 से बाहर

दिल्ली के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Gujarat Titans top the IPL 2025 points table Delhi Capitals out of the top four

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 60वें मुकाबले में  गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद रहते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान पर काबिज हुई गुजरात

पॉइंट टेबल की बात करें तो इस जीत के साथ जहां गुजरात 18 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है वहीं दिल्ली कैपिटल्स खिसकर 5वें स्थान पर आ गई है. पॉइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 अंकों के साथ दूसरे, पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई  14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

 

 

 

Topics