menu-icon
India Daily

'जश्न मनाने पर..." हारिस रऊफ-साहिबजादा फरहान के भद्दे और भड़काऊ इशारे पर शाहीन अफरीदी ने दी प्रतिक्रिया

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शर्मनाक हरकत की थी. ऐसे में इसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया और अब इसको लेकर शाहीन अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

mishra
'जश्न मनाने पर...
Courtesy: X

Shaheen Afridi: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में हराया था और इसके बाद भारतीय प्लेयर्स ने हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद सुपर-4 के लिए दोनों टीमों ने क्वालीफाई किया और रविवार को सुपर-4 में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की लेकिन इस मुकाबले में भी एक विवाद सामने आया.

दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भारतीय जेट्स को गिराने का इशारा करते हुए दिखाई दिए. इसको लेकर काफी बवाल मचा और अब शाहीन अफरीदी ने इसको लेकर जवाब दिया है. बता दें कि रऊफ पाकिस्तानी सेना द्वारा फैलाए गए झूठे दावे का मैदान पर प्रचार किया. ऐसे में अब अफरीदी ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है.

शाहीन अफरीदी ने हारिस रऊफ को लेकर दिया बयान

शाहिन अफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "देखिए ईमानदारी से कहूं, तो हमारा काम क्रिकेट खेलना है लेकिन हर किसी को अपनी बात करने का अधिकार है. हर किसी के पास अपने विचार रखने के अधिकार होते हैं. सभी का अपना सम्मान होता है और वे अपने हिसाब से सोचते हैं लेकिन हमारा काम क्रिकेट खेलना है."

अफरीदी ने आगे कहा, "हमने हाल ही में ट्राई सीरीज जीती है और यहां पर एशिया कप जीतने के लिए आए हैं. हम एक टीम के रूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत अभी फाइनल में नहीं पहुंचा है और अगर वे पहुंचेंगे तो हम देखेंगे. यहां पर एशिया कप जीतने के लिए आए हैं और हर टीम को हराने के लिए तैयार हैं."

भारत के खिलाफ हार पर दिया बयान

भारत के खिलाफ लगातार मिल रही हार को लेकर अफरीदी ने बयान दिया है और उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि बड़ी टीमों के खिलाफ जीत नहींं मिली है. उन्होंने कहा, इस बात को मैं मानता हूं कि हम बड़ी टीमों के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सके हैं. जब आप बड़ी टीमों के खिलाफ खेलते हैं और जीत हासिल करते हैं, तो आपकी रैंकिंग बढ़ती हैं. जो भी टीमें हमारे खिलाफ खेलने के लिए आती हैं, हम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं."