menu-icon
India Daily

ICC Rankings: पाकिस्तान की धुलाई करने पर ICC ने अभिषेक शर्मा को दिया इनाम, सूर्या-कोहली के खास क्लब में मारी एंट्री

Abhishek Sharma: भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को ICC की तरफ से इनाम मिला है और उन्होंने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की खास क्लब में एंट्री मार ली है. उन्होंने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाकर बनाया है.

Abhishek Sharma
Courtesy: @BCCI

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है और उन्होंने भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के खास क्लब में एंट्री मार ली है. बता दें कि अभिषेक शर्मा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में खेले गए मुकाबले में अर्धशतक लगाया था और अब इसका इनाम उन्हें आईसीसी ने दिया है.

आईसीसी ने टी20 रैंकिंग की ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें अभिषेक शर्मा पहले नंबर बने हुए हैं. इससे पहले भी वे पहले स्थान पर ही मौजूद थे लेकिन अब अभिषेक ने एक रिकॉर्ड बनाया है, जहां पर वे सूर्या और कोहली की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो भारत के लिए पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अभिषेक ने आईसीसी की जारी की गई ताजा रैंकिंग में 907 अंक हासिल किए हैं. ऐसे में वे टी20 रैंकिंग में 900 से अधिक रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सूर्या और कोहली भी ऐसा करानामा कर चुके हैं. विराट ने अपने करियर में सर्वाधिक 909 अंक हासिल किए थे, जबकि सूर्यकुमार यादव ने अब तक 912 अंक हासिल किए हैं.

इसके अलावा अगर सबसे अधिक रेटिंग अंक की बात करें तो टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रेटिंग अंक हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 919 अंक हासिल किए थे और ऐसे में अगर अभिषेक 13 अंक और हासिल कर लेते हैं, तो इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे. 

भारत के बने पहले बल्लेबाज

अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में 900 से अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारत के पहले बाएं हाथ के बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले किसी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह कारनामा नहीं किया था. विराट और सूर्या ने 900 से अधिक पॉइंट हासिल किए थे लेकिन वे दाएं हाथ के बल्लेबाज थे और इस तरह से शर्मा ने इतिहास रच दिया है.