Irfan Pathan: भारत ने पाकिस्तान को जारी एशिया कप 2025 में लगातार दो मैचों में हराया है और इस बार तमाम विवाद सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक चर्चित हैंडशेक विवाद रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ अब भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने पाकिस्तान के मजे ले लिए हैं और उनका मजाक उड़ाया है. बता दें कि साल 2007 में आज ही के दिन यानी 24 सितंबर को पहली बार ची20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.
2007 में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. उस वक्त भारत की टीम युवा खिलाड़ियों से सजी हुई थी और टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया और इरफान पठान ने अब इसको याद करते हुए पाक के मजे ले लिए हैं.
इरफान पठान ने अपने एक्स अकाउंट पर 2007 की जीत को याद किया. उन्होंने लिखा, 2007 में वो दिन क्या ही शानदार था. इस बार हमारा वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ था. टी20 क्रिकेट में लगातार पाकिस्तान को हराने की शुरुआत यहीं से हुई थी."
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान का इरफान पठान ने इस तरह से मजाक उड़ाया है. इससे पहले भी वे कई बार इस तरह से पाक के मजे ले चुके हैं. उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में भी, जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था, तो राशिद खान के साथ में डांस किया था. इसके अलावा एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद पठान पाकिस्तान पर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे थे.
What a day it was back in 2007. Where our World Cup dream was full filed. Beating Pakistan on regular basis started there in t20 cricket. pic.twitter.com/dRfa5cQPuh
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 24, 2025
टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर ने 75, जबकि रोहित शर्मा ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली थी. तो वहीं पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवरों में 152 रनों पर सिमट गई थी और भारत ने इस मुकाबले को 5 रनों से अपने नाम कर लिया था.