menu-icon
India Daily

एशिया कप की ट्रॉफी भारत को देने के लिए तैयार नहीं मोहसिन नकवी! BCCI को कर दिया साफ इनकार

Asia Cup Trophy Controversy, Mohsin Naqvi: BCCI ने एक ईमेल के जरिए मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी भारत को देने की मांग की थी. हालांकि, नकवी अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं और टीम इंडिया को ट्रॉफी देने से इनकार कर रहे हैं.

Mohsin Naqvi
Courtesy: X

Asia Cup Trophy Controversy, Mohsin Naqvi: एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारत को एशिया कप की ट्रॉफी सौंपने के लिए एक शर्त रखी है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कहा है कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में एक समारोह आयोजित करे और भारत का कोई एक खिलाड़ी ट्रॉफी लेने के लिए आए. यह मांग तब सामने आई जब बीसीसीआई ने नकवी से ट्रॉफी वापस करने का अनुरोध किया.

गौरतलब है कि पाकिस्तान को भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में हराया था. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने के इनकार कर दिया था. नकवी पाकिस्तानी सरकार में भी मंत्री हैं और इसी वजह से भारतीय कप्तान ने यह फैसला लिया था. हालांकि, नकवी अभी भी अपनी जिद्द पर अड़े हुए हैं.

BCCI ने की ट्रॉफी की मांग

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने हाल ही में एक ईमेल के जरिए मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी भारत को सौंपने की बात कही. इसके जवाब में नकवी ने सुझाव दिया कि ट्रॉफी सौंपने के लिए एक औपचारिक समारोह आयोजित किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी या बीसीसीआई का प्रतिनिधि ट्रॉफी लेने के लिए खुद मौजूद हो.

दुबई में है एशिया कप की ट्रॉफी

फिलहाल एशिया कप की ट्रॉफी दुबई में ACC के कार्यालय में रखी हुई है. नकवी ने साफ निर्देश दिए हैं कि उनकी मंजूरी और व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना ट्रॉफी को कहीं नहीं ले जाया जाएगा. एक करीबी सूत्र के अनुसार नकवी ने यह सुनिश्चित किया है कि ट्रॉफी को केवल वह स्वयं भारतीय टीम या बीसीसीआई को सौंपेंगे. 

नवंबर में होगा समारोह?

पाकिस्तानी पत्रकार फैजान लखानी के अनुसार नकवी ने बीसीसीआई के अनुरोध का जवाब देते हुए नवंबर के पहले सप्ताह में समारोह की बात कही है. उन्होंने ट्वीट किया, "बीसीसीआई ने एक बार फिर ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी के लिए संपर्क किया. नकवी ने जवाब दिया कि नवंबर के पहले सप्ताह में समारोह करें, अपने किसी खिलाड़ी को लाएं और ट्रॉफी ले जाएं."