menu-icon
India Daily

मैच देखने आई रोमाना को धुआंधार बल्लेबाज सरफराज खान दे बैठे दिल, कश्मीर की कली से किया निकाह

घरेलू क्रिकेट और IPL में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर सरफराज खान मैच देखने आई कश्मीर की रोमाना को अपना दिल दे बैठे थे. हाल ही उन्होंने रोमाना से निकाह कर लिया है.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
मैच देखने आई रोमाना को धुआंधार बल्लेबाज सरफराज खान दे बैठे दिल, कश्मीर की कली से किया निकाह

नई दिल्ली : घरेलू क्रिकेट और IPL में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर सरफराज खान मैच देखने आई कश्मीर की रोमाना को अपना दिल दे बैठे थे. हाल ही उन्होंने रोमाना से निकाह कर लिया है. सरफराज के शादी का फोटो आने के बाद इस बात की जानकारी प्राप्त हुई है. यह शादी कश्मीर के शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई है.

ऐसे हुई थी रोमाना और सरफराज की मुलाकात

कश्मीर के रोमाना जहूर से सरफराज खान की मुलाकात दिल्ली में एक मैच के दैरान हुई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. उस समय रोमाना दिल्ली में M.Sc की पढ़ाई कर रही थीं. सरफराज की बहन और रोमाना एक दूसरे की दोस्त थी इस वजह से दोनों की लगातार मुलाकातें शुरु हो गई. जल्दी ही उन दोनों ने शादी का फैसला किया और कश्मीर के शोफिया जिले के पशपोरा गांव में दोनों ने शादी कर ली.

सरफराज ने इंस्टाग्राम से दी जानकारी

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले सरफराज खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी. फोटो में सरफराज और रोमाना की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. जहां सरफराज ब्लैक कलर की शेरवानी पहन रखी है वहीं रोमाना लाल जोड़े में बहुत ही प्यारी लग रही हैं.

अभी नहीं हुआ है इंटरनेशनल डेब्यू

मुंबई के रहने वाले 25 साल के सरफराज ने पिछले दो साल में खेले गए घरेलु मैचों में धूम मचा चुके है. इसके साथ ही इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी अपना जलवा दिखाया है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले सरफराज दुर्भाग्यवश अभी अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर पाए हैं. पिछले रणजी मैच में शानदार प्रर्दशन के बाद जब इनका चलन WTC के लिए नहीं हुआ तो इसको लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने चयनकर्ताओं की खूब खिंचाई की थी.

इसे भी पढे़ं-   World Cup 2023: पहले बॉयकॉट की दी धमकी फिर भारत के सामने झुका पाकिस्तान, ये रही मजबूरी