menu-icon
India Daily

World Cup 2023: पहले बॉयकॉट की दी धमकी फिर भारत के सामने झुका पाकिस्तान, ये रही मजबूरी

वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान अपने टीम को भारत भेजने को तैयार नहीं था लेकिन BCCI के आगे पाकिस्तान की कुछ भी नहीं चली. आखिरकार पाकिस्तान सरकार भारत के आगे पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड के लिए झुक ही गई.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
World Cup 2023: पहले बॉयकॉट की दी धमकी फिर भारत के सामने झुका पाकिस्तान, ये रही मजबूरी

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान अपने टीम को भारत भेजने को तैयार नहीं था लेकिन BCCI के आगे पाकिस्तान की कुछ भी नहीं चली. आखिरकार पाकिस्तान सरकार भारत के आगे पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड के लिए झुक ही गई. पहले बॉयकॉट की धमकी देने वाला पाकिस्तान सरकार ने अपने टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत में भेजने का ऐलान किया है.

भारत के सामने झुका पाक

एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में भी भारत सरकार और BCCI की एक और जीत सामने आई है. पहले पाक ने एशिया कप में मेजबानी को लेकर बीसीसीआई को आंख दिखानी चाही लेकिन BCCI के आगे पाकिस्तान सरकार बेबस नजर आई और मेजबाजी पाकिस्तान के साथ श्रीलंका के साथ को भी देनी पड़ी. आज पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी की पाकिस्तान टीम भारत में वर्ल्ड कप खेलने जाएगी.

अब 14 अक्टूबर को होगा भारत-पाक मुकाबला

विदेश मंत्रालय ने ये भी बताया कि पाकिस्तान सरकार ने ICC और BCCI को अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पत्र भी लिखा है. भारत के सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के भारत आने से पाक के कुछ मैच बदले जा सकते है. इसमें भारत-पाक के भी बदले जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि भारत-पाक का मैच अब 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इसे भी पढे़ं-   Aisa Cup 2023: एशिया कप के सभी मैचों के टाइमिंग की मिल गई जानकारी, जाने कब-किसके बीच होगा मुकाबला