Rohit Sharma-Virat Kohli ODI Retirement: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखने का फैसला किया था. हालांकि, अब उनका वनडे करियर भी समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड कप 2027 के लिए एक युवा टीम चाहता है और ऐसे में वे इन दोनों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
रोहित और विराट वर्ल्ड कप में 40 साल के हो जाएंगे और ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर कर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है. हेड कोच गौतम गंभीर भी एक युवा टीम बनाना चाहते हैं और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज इन दोनों के लिए आखिरी सीरीज साबित हो सकती है. बता दें कि रोहित और विराट दोनों के लिए ही अब वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल होता हुआ दिखाई दे रहा है.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित और विराट के लिए वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल होने वाला है. इस रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को ही वनडे सीरीज में चुना जाएगा. ऐसे में उनके पास मैदान पर मैच खेलते हुए संन्यास का ऐलान करने का बेहतरीन मौका होगा. वे इस सीरीज के बाद से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि अगर रोहित और विराट दोनों को ही वर्ल्ड कप में खेलना है, तो उन्हें अपनी फिटनेस बनाए रखनी होगी. भारत को बहुत ही कम वनडे मुकाबले खेलने हैं और ऐसे में अगर यह दोनों विश्व कप में खेलना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा. BCCI का मानना है कि रोहित और विराट विजय हजारे ट्रॉफी में खेल कर अच्छा प्रदर्शन करें और उसके बाद ही उन्हें टीम में चुना जाएगा और ऐसी शर्त को देखते हुए वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
भारत को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है.