Sanath Jayasuriya: श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत दिग्गज बैटिंग ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या को टीम का हेड कोच बना दिया गया है. सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट की एग्जीक्यूटिव कमेटी ने इस फैसले को मंजूरी दी.
55 साल के जयसूर्या को भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. सितंबर में श्रीलंका ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज की, हालांकि सीरीज 2-1 से हार गई. इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी.
Sri Lanka Cricket wishes to announce the appointment of Sanath Jayasuriya as the head coach of the national team.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 7, 2024
The Executive Committee of Sri Lanka Cricket made this decision taking into consideration the team’s good performances in the recent tours against India, England,… pic.twitter.com/IkvAIJgqio
जयसूर्या का कार्यकाल और पहले की भूमिका
जयसूर्या को सितंबर महीने में श्रीलंकाई टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया था. अब उनका कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक रहेगा. जयसूर्या को यह जिम्मेदारी सिल्वरवुड के इस्तीफे के बाद दी गई थी, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था.
टी20 विश्व कप 2024 में खराब रहा था प्रदर्शन
वानिंदु हसरंगा की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी. टीम को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. सिल्वरवुड के कार्यकाल में टीम ने 2022 टी-20 एशिया कप जीता था और 2023 वनडे एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी.
क्या है मिशन?
श्रीलंकाई टीम ने साल 2014 में भारत को टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर पहला खिताब जीता था. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 130 रन बनाए थे, जिसे श्रीलंका ने कुमार संगकारा के अर्धशतक की मदद से 17.5 ओवर में हासिल कर लिया था. अब जयसूर्या के हेड कोच बनने के बाद, श्रीलंकाई टीम एक बार फिर से टी-20 विश्व चैंपियन बनने की उम्मीद कर रही है.
सनथ जयसूर्या का क्रिकेट करियर (Sanath Jayasuriya)
सनथ जयसूर्या श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार हैं. अपने करियर में वो खूंखार ऑलराउंडर थे. इस बैटर्स के पास तेजी से रन बनाने की अद्भुत क्षमता रही. अपने करियर के 110 टेस्ट में उन्होंने 40.07 की औसत से 6973 रन किए हैं, 445 वनडे में 32 की औसत से 13430 रन बनाए हैं. वहीं टी20 के 31 मैचों में उन्होंने 629 रन किए. तीनों फॉर्मेट में वो गेंद से भी जलवा दिखा चुके हैं. टेस्ट में उनके नाम 98, वनडे में 323 जबकि टी20 में 19 विकेट हैं.