SA20 Final 2024: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग का आज खिताबी मुकाबला होना है. फाइनल में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और डरबन सुपरजायंट्स ट्रॉफी के लिए भिडे़ंगी. पहले सीजन की विनर सनराइजर्स की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. इस टीम के कप्तान एडन मार्करम हैं. वहीं दूसरी तरफ केशव महाराज की कप्तानी वाली डरबन सुपर जायंट्स की टीम है, जिसने इस सीजन कमाल का खेल दिखाया है.
केशव महाराज की टीम डरबन सुपर जायंट्स ने एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपरकिंग्स मात दी थी, जबकि क्वालिफायर-1 में डरबन को हराकर ही सनराइजर्स फाइनल में पहुंचा था.
🚨𝙒𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜
— Betway SA20 (@SA20_League) February 9, 2024
Stand a chance to win #Betway #SA20 prizes by voting in our poll. Enter here before 19:00 tomorrow: https://t.co/0bSI6hxbdc
T&Cs apply.#WelcomeToIncredible pic.twitter.com/T0U7tGkr3L
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ग्रुप स्टेज में कमाल दिखाया. उसने ग्रुप स्टेज में 7 जीत, 2 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप किया. डरबन की टीमने लीग राउंड में बढ़िया खेला. इस टीम ने 7 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया था.
1. जॉर्डन हर्मन- 10 मैचों में 112.44 की स्ट्राईक रेट से 254 रन बनाए हैं. वो 2 अर्धशतक जमा चुके हैं.
2. ओटनील बार्टमैन- 7 मैचों में 7.09 की इकॉनमी से 16 शिकार किए हैं. 10 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.
हेनरिक क्लासेन- 12 मैचों में 208 के स्ट्राईक रेट से 447 रन बना चुके हैं. वे 4 अर्धशतक भी जमा चुके हैं.
जूनियर डाला- 4 मैचों में 13 शिकार किए हैं. उनका इकॉनमी 8.36 का रहा है.
Klaasen highlights #Betway #SA20 #Playoffs #DSGvJSK pic.twitter.com/FHRXpIum7Y
— Betway SA20 (@SA20_League) February 8, 2024
जॉर्डन हरमन, डेविड मालन, टॉम एबेल, ऐडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), पैट्रिक क्रूगर, लियाम डॉसन, मार्को यानसन, साइमन हार्मर, ओटनील बार्टमैन और डैनियल वरॉल.
मैथ्यू ब्रीट्जकी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, हेनरिक क्लासेन, जे जे स्मट्स, ड्वेन प्रिटोरियस, वियान मुल्डर, केशव महाराज (कप्तान), रीस टॉपली, जूनियर डाला और नवीन-उल-हक.