menu-icon
India Daily

मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे में रचा इतिहास, तोड़ा नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड

26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की जहां उन्होंने एक और 50+ का स्कोर जोड़ा. 150, 83, 57, 88 और अब लगातार पांचवें अर्धशतक के साथ ब्रीट्जके ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Matthew Breetzke
Courtesy: Social Media

दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे इतिहास में अपनी पहली पांच पारियों में लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है. 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की जहां उन्होंने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन में एक और 50+ का स्कोर जोड़ा. 150, 83, 57, 88 और अब लगातार पांचवें अर्धशतक के साथ ब्रीट्जके ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरुआत की है.

उन्होंने भारत के नवजोत सिंह सिद्धू के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अपने वनडे करियर की शुरुआत में लगातार चार अर्धशतक लगाए थे. इस सर्वकालिक रिकॉर्ड के अलावा ब्रीट्जके ने पांच वनडे मैचों के बाद किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. 

ब्रीट्जके 85 रन बनाकर आउट हुए

ब्रीट्ज़के ने 85 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. इसके बावजूद उन्होंने फिनिशर्स के लिए लय तय की और दक्षिण अफ्रीका को पारी का शानदार अंत दिलाया. गौरतलब है कि उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 147 रनों की अहम साझेदारी की. 

पहला मैच जीच चुका है अफ्रीका

सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन 49 और 35 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा एक बार फिर नाकाम रहे और केवल चार रन ही बना पाए. इंग्लैंड के लिए, आदिल राशिद और जोफ्रा आर्चर ने अब तक दो-दो विकेट लिए हैं. प्रोटियाज़ की नजर मज़बूती से अंत करके 350 रनों का आंकड़ा पार करने पर होगी. दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को पहला एकदिवसीय मैच सात विकेट से जीतकर इंग्लैंड को 131 रन पर आउट कर दिया.