Rishabh Pant: भारत को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत के कायल हो गए हैं. मुश्किल परिस्थितियों में पंत द्वारा खेली गई पारी की उन्होंने जमकर तारीफ की. पंत की ताजा फॉर्म को देखते हुए बासित अली ने कहा कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत 50 करोड़ में बिकना चाहिए.
मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली. उन्होंने पहली पारी में 60 तो दूसरी में 64 रन बनाए. दूसरी पारी में पंत ही अकेले संघर्ष कर रहे थे. हालांकि, उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया की जीत की उम्मीद खत्म हो गई.
बासित विशेष रूप से पंत के स्मार्ट शॉट-चयन से प्रभावित थे, जिससे उन्हें उन क्षेत्रों में जोखिम भरे शॉट्स से बचने में मदद मिली, जहां उन्हें पता था कि वह कमजोर हैं.
बासित अली ने कहा, "जब वह इस पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो ऐसा लग रहा था जैसे यह एक सपाट पिच हो—वह गेंद को जहां चाह रहे थे, वहीं मार रहे थे. लेकिन उन्होंने अपने शॉट चयन में समझदारी दिखाई, ऐसी जगह शॉट्स नहीं खेले जहां उनकी कमजोरी हो सकती थी. बाकी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाए."
उन्होंने कहा- "मैं चाहता हूं कि आईपीएल में 50 करोड़ रुपये में बिके.
पंत का प्रदर्शन एक ऐसी सीरीज में दुर्लभ सकारात्मक पहलू रहा जिसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक था, और उनकी निडरता तब सामने आई जब अन्य बल्लेबाज दबाव में थे.मुंबई में तीसरे टेस्ट के दौरान, पंत ने एक खास मुकाम हासिल किया, वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 50 छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले यह उपलब्धि केवल बेन स्टोक्स और रोहित शर्मा ने हासिल की थी.