Rohit Sharma: भारत के कप्तान रोहित शर्मा के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नही गुजरा है. उनकी कप्तानी में भारत को टेस्ट क्रिकेट में लगातार हार का सामना करना पड़ा है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद उनकी काफी आलोचना की गई है. ऐसे में अब रोहित ने खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रेल बोर्ड (BCCI) को इस बात की जानकारी दे दी है कि वे कब तक भारत के कप्तान रहने वाले हैं.
बता दें कि अगर अंदाजा लगाया जाए तो रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं. रोहित की अगुवाई में भारत को अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का भी सपना टूट गया.
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मे हार के बाद BCCI ने एक बैठक बुलाई थी और इसमें भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर, चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा शामिल रहे. इसमें भारत के भविष्य के कप्तान पर भी विचार किया गया. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि भविष्य के कप्तान पर क्या होना चाहिए.
रोहित ने इस मीटिंग में साफ कर दिया है कि वे अगले कुछ समय तक भारत के कप्तान रहने वाले हैं और उसके बाद वे खुद कप्तानी छोड़ देंगे. इसके बाद बोर्ड जिस भी खिलाड़ी को कप्तान बनाता है, उसका रोहित पूरा समर्थन करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में रोहित के इस बयान के बाद से स्पष्ट माना जा सकता है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत की कप्तानी सभी फॉर्मेट से छोड़ सकते हैं.
इस बैठक में ये भी फैसला लिया गया है कि अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारत की टीम में खेलना है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा. अगर राष्ट्रीय टीम का कोई भी मैच नही चल रहा है और घरेलू क्रिकेट में टूर्नामेंट जारी है तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना होगा.