menu-icon
India Daily

पैसों के पीछे पागल हैं भारतीय खिलाड़ी! पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने IPL को लेकर भी सुनाई खरी-खोटी

Brad Hogg: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी बैड हॉग का मानना है कि भारत के खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट को महत्तव नही दे रहे हैं. मयंक यादव चोटिल होने की वजह से अक्सर बाहर हो जाते हैं. मैं उसके प्रथम श्रेणी के आंकड़ों को देख रहा हूँ, उसने केवल एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है.

Mayank Yadav
Courtesy: Social Media

Brad Hogg: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी बैड हॉग का मानना है कि भारत के खिलाड़ी आईपीएल में खेलना चाहते हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट को महत्तव नही दे रहे हैं. बता दें कि हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में भारत की बल्लेबाजी बुरी तरह से फेल रही है और इसी वजह से उन्हें पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार मिली.

इसी को ध्यान में रखते हुए अब हॉग की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना कि भारत के कई गेंदबाज ऐसे हैं, जो तेज गति से गेंदबाजी कर बस आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव का उदाहरण देते हुए इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है.

ब्रैड हॉग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

हॉग ने अपने यूटूय्ब चैनल पर बात करते हुए कहा कि "मयंक यादव चोटिल होने की वजह से अक्सर बाहर हो जाते हैं. मैं उसके प्रथम श्रेणी के आंकड़ों को देख रहा हूँ, उसने केवल एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है. इसलिए, उसने लंबे प्रारूप में भी बहुत ज़्यादा नहीं खेला है. मुझे लगता है कि यह सिर्फ़ मयंक यादव की गति की वजह से है.

कुछ अन्य गेंदबाज भी हैं जो उनके जैसे ही हैं और 145-150 से अधिक की गति से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि युवा भारतीय गेंदबाजों के आने से वे उस गति से गेंदबाजी करेंगे. कभी-कभी, वे सही सोचते हैं, बस तेज गति से गेंदबाजी करो, अगर मुझे आईपीएल अनुबंध मिल जाता है, तो मैं खुश हो जाऊंगा."

आईपीएल में आने के बाद नही सीखते हैं गेंदबाज: हॉग

हॉग ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "जब उन्हें आईपीएल अनुबंध मिल जाता है, तो सब कुछ खत्म हो जाता है. वे खेल के लंबे प्रारूप को खेलना नहीं सीखते. वे नहीं जानते कि अपने अंदर कैसे गेंदबाजी करनी है, उनमें वह सहनशक्ति नहीं है। उन्हें उस सहनशक्ति के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया है." बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के अलावा सभी गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आए थे."