menu-icon
India Daily

'DRS लेने में काफी खराब हैं...' स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने लिए कुलदीप यादव के मजे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज भी मैदान पर देखने को मिला. रोहित को कुलदीप यादव की टांग खिंचाई करते हुए देखा गया.

auth-image
Edited By: Anuj
Rohit Sharma

स्पोर्ट्स: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खासकर, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. मेहमान टीम 50 ओवर पूरे नहीं खेल पाई और 47.5 ओवर में 270 रन बनाकर सिमट गई.

रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज

मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज भी मैदान पर देखने को मिला. रोहित को कुलदीप यादव की टांग खिंचाई करते हुए देखा गया. साउथ अफ्रीका की पारी का 43वां ओवर कुलदीप यादव कर रहे थे, इस ओवर की पांचवीं गेंद पर लुंगी एनगिडी ने शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके पैड पर जा लगी. कुलदीप ने तुरंत एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया.

इसके बाद कुलदीप ने कप्तान केएल राहुल की ओर देखते हुए DRS लेने की अनुमति मांगी. वहीं, स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कुलदीप से DRS नहीं लेने को कहा. फील्ड पर मौजूद अन्य खिलाड़ी भी इस दौरान हंसते नजर आए. हालांकि, कुलदीप ने अपने 10वें ओवर में लुंगी एनगिडी का विकेट निकालने में कामयाबी हासिल की.

'DRS लेने में काफी खराब हैं'

मैच के बाद कुलदीप यादव ने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में रोहित शर्मा के रिएक्शन पर कहा कि मैं उन लोगों में से हूं, जो DRS लेने में काफी खराब हैं और रोहित अक्सर इसी को लेकर मेरी टांग खींचते रहते हैं. स्पिन गेंदबाज ने आगे कहा कि अगर गेंद पैड पर लगती है, तो मुझे लगता है कि वह विकेट है.

जब आपके पास मैदान पर पूर्व कप्तान हो और साथ ही राहुल भी विकेट के पीछे DRS लेने के मामले में काफी शानदार हैं, तो आपको हर नॉट आउट एक आउट ही लगता है. ऐसे समय में टीम में ऐसे लोग होना जरूरी है जो शांत रहते हुए सही निर्णय लेने में मदद करें.