menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पर धमाल मचाने को तैयार रोहित शर्मा, वीडियो में देखें केएल राहुल के साथ 'हिटमैन' की खास तैयारी

Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए खास तैयारी कर रहे हैं. उनका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुद शेयर किया है.

mishra
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पर धमाल मचाने को तैयार रोहित शर्मा, वीडियो में देखें केएल राहुल के साथ 'हिटमैन' की खास तैयारी
Courtesy: @BCCI

Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया है और अब वे सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देते हैं. इसी वजह से रोहित आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे. इसके लिए रोहित खास तैयारी कर रहे हैं और इसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वीडियो शेयर किया है.

बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अक्टूबर में खेलने वाली है और इस सीरीज में रोहित वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. रोहित इससे पहले कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि वे कंगारू टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकें. रोहित को केएल राहुल के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो साफ दिखाई दे रहा है.

BCCI ने शेयर किया रोहित शर्मा और केएल राहुल का वीडियो

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रोहित को जिम में पसीना बहाते हुए देखा गया है. रोहित के साथ केएल राहुल भी मेहनत कर रहे हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. वे भी इसमें कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

रोहित जिम के अलावा अभ्यास करते हुए भी दिखाई दिए, जहां पर वे नेट्स में बैटिंग करते दिखे. उनके अलावा केएल राहुल भी दिखाई दिए हैं. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आने वाली सीरीज के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने अभ्यास स्किल पर ध्यान दिया. उन्होंने सीओई में इस दौरान अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करते हुए अभ्यास किया."

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज

भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों वापसी करते हुए दिखाई देंगे. बता दें कि रोहित और विराट का क्रेज भी इसमें देखने को मिल रहा है, जहां पहले से ही वनडे सीरीज के सारे टिकट बिक चुके हैं.