menu-icon
India Daily

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का इस दिन होगा ऐलान, BCCI सचिव ने कर दिया कंफर्म

Devjit Saikia: वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आने वाली है और इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कब होना है, इसकी जानकारी BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने दी है.

Devjit Saikia Team India
Courtesy: X

Devjit Saikia: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने वाला है. बीसीसीआई सचिव देवजीत साइकिया ने रविवार को इसकी पुष्टि की. 

बीसीसीआई सचिव देवजीत साइकिया ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन 23 या 24 सितंबर को होगा. उन्होंने कहा, "चयन बैठक ऑनलाइन होगी." यह घोषणा बीसीसीआई मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान की गई.

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी. पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. यह सीरीज भारत के लिए 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारत की पहली घरेलू सीरीज होगी. 

वेस्टइंडीज की टीम में बड़े बदलाव

वेस्टइंडीज ने भी इस सीरीज के लिए अपनी टीम में कुछ अहम बदलाव किए हैं. अनुभवी बल्लेबाज तगेनारिन चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे को वापस बुलाया गया है. चंद्रपॉल को सलामी बल्लेबाजी में सुधार के लिए शामिल किया गया है, जबकि अथानाजे को स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी मजबूती के लिए चुना गया है. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर खारी पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है. पियरे ने वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में 41 विकेट लिए थे, जो उनकी काबिलियत को दर्शाता है.

वेस्टइंडीज के कोच डेरेन सैमी ने कहा, "खारी को दूसरी स्पिनर के रूप में चुना गया है, क्योंकि हमें उम्मीद है कि पिचें स्पिन के लिए मददगार होंगी." वहीं, बाएं हाथ के एक अन्य स्पिनर गुडाकेश मोती को इस सीरीज से आराम दिया गया है ताकि वे आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों पर ध्यान दे सकें.

भारत के लिए महत्वपूर्ण सीरीज

यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि यह न केवल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, बल्कि यह शुभमन गिल की कप्तानी में पहली घरेलू चुनौती भी होगी. भारतीय चयनकर्ताओं के सामने एक मजबूत और संतुलित टीम चुनने की जिम्मेदारी है, जो वेस्टइंडीज की चुनौती का सामना कर सके.