menu-icon
India Daily

पोंटिंग, कोहली से लेकर धोनी तक! रोहित शर्मा ने 3 साल के कप्तानी करियर में ही ध्वस्त कर दिए सभी रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Rohit Sharma Captaincy Record: रोहित शर्मा को भारतीय टीम की सभी फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया है और वे अब टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. रोहित ने 3 सालों तक भारत की परमानेंट कप्तान के तौर पर अगुवाई की और इस दौरान उन्होंने विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी और रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.

Rohit Sharma
Courtesy: @BCCI (X)

Rohit Sharma Captaincy Record: रोहित शर्मा की भारतीय वनडे टीम के कप्तान के रूप में शानदार यात्रा हाल ही में समाप्त हुई, जब मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने घोषणा की कि शुभमन गिल अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज से वनडे फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करेंगे. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल रोहित का वनडे कप्तान के रूप में आखिरी मैच साबित हुआ. केवल तीन साल की परमानेंट कप्तानी में रोहित ने कई विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किए और क्रिकेट इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी. 

रोहित शर्मा दिसंबर 2021 में भारतीय वनडे टीम के परमानेंट कप्तान बने और फरवरी 2022 से नियमित रूप से टीम का नेतृत्व किया. हालांकि, उन्होंने 2017 में पहली बार कप्तानी की थी. अपने करियर में रोहित ने 56 वनडे मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें से 42 में जीत हासिल की. उनका जीत प्रतिशत 75% रहा, जो भारत के उन आठ कप्तानों में सबसे ज्यादा है, जिन्होंने 50 से अधिक मैचों में कप्तानी की. 

मल्टी-नेशन टूर्नामेंट में ऐतिहासिक प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स (5 या अधिक टीमों वाले टूर्नामेंट) में रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज कप्तान को पीछे छोड़ दिया. रोहित ने चार ऐसे टूर्नामेंट्स में भारत का नेतृत्व किया और हर बार टीम फाइनल में पहुंची. उनके नेतृत्व में भारत ने 2018 और 2023 में एशिया कप और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जबकि 2023 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 

धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा. वे पहले भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने 20 से अधिक मल्टी-टीम इवेंट्स में कप्तानी की और 80% से ज्यादा जीत का प्रतिशत हासिल किया. यह एक ऐसी उपलब्धि है, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब तक किसी और ने हासिल नहीं की.

आईसीसी टूर्नामेंट्स में रिकॉर्ड जीत

रोहित की कप्तानी में भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 2023 क्रिकेट विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 16 मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें से 15 में जीत हासिल की. एकमात्र हार 2023 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई. आईसीसी इवेंट्स में उनका जीत प्रतिशत 93.75% रहा, जो क्रिकेट इतिहास में एक असाधारण रिकॉर्ड है.

रोहित शर्मा की कप्तानी पर एक नजर

कुल वनडे मैचों में कप्तानी: 56
जीत: 42
जीत प्रतिशत: 75% (21वीं सदी का विश्व रिकॉर्ड)
मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स: 4 फाइनल में पहुंचे (2018, 2023 एशिया कप, 2023 विश्व कप, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी)
आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत: 16 में से 15 मैच
आईसीसी इवेंट्स में जीत प्रतिशत: 93.75.