Pat Cummins-Travis Head league cricket offer: ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने 58-58 करोड़ रुपये का बड़ा ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट छोड़कर दुनिया टी20 लीग में खेलने के लिए कहा गया. हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने देश के प्रति वफादारी दिखाते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.
बता दें कि उन्हें यह प्रस्ताव आईपीएल की फ्रेंचाइजी की तरफ से मिला था और उन्हें एक साल में 58-58 करोड़ रुपए देने का वादा किया जा रहा था. गौरतलब है कि आईपीएल के स्वामित्व वाली टीमें अलग-अलग लीगों में हिस्सा लेती हैं, जिसमें एसएटी20, आईएलटी20 और मेजर लीग क्रिकेट जैसी तमाम टी20 लीग शामिल हैं और दोनों खिलाड़ियों के सामने शर्त थी कि वे इन सभी लीगों में उनके लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, कमिंस और हेड ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने पैट कमिंस और ट्रेविस हेड को 10 मिलियन डॉलर (लगभग 58 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया. इस ऑफर का मकसद था कि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना छोड़ दें और दक्षिण अफ्रीका की SAT20, कैरेबियन प्रीमियर लीग, अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट और यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 जैसी लीग में खेलें. हालांकि, यह साफ नहीं है कि यह ऑफर सनराइजर्स हैदराबाद (जिसके लिए कमिंस और हेड खेलते हैं) ने या किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने दिया है.
पैट कमिंस और ट्रेविस हेड ने इस लुभावने ऑफर को ठुकरा दिया. दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को अपनी प्राथमिकता बताया. यह फैसला दर्शाता है कि उनके लिए देश का सम्मान और राष्ट्रीय टीम की जर्सी की अहमियत पैसों से कहीं ज्यादा है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को उनके देश में काफी सम्मान मिलता है और ये खिलाड़ी भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं.
टी20 क्रिकेट आज के समय में खिलाड़ियों के लिए आर्थिक रूप से बहुत फायदेमंद है. कई खिलाड़ी मोटी रकम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर टी20 लीग में खेलना पसंद कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर टी20 लीग को प्राथमिकता दी.