Australia U19 vs India U19 2nd Youth Test: इंडिया अंडर-19 टीम ने आयुष म्हात्रे की कप्तानी में कमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरह से हराया. इस मुकाबले में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया. बता दें कि इससे पहले इंडिया अंडर-19 ने पहले मुकाबले में भी जीत हासिल की थी और अब दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को मात दी है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट समाप्त हो चुका है और यह मुकाबला लो स्कोरिंग वाला रहा, जहां भारत को कंगारू टीम ने जीत के लिए मात्र 81 रनों काी लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुकाबले को जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया.
दूसरे यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पूरी टीम 135 रनों पर सिमट गई और उनके लिए एलेक्स ली यंग ने सबसे अधिक 108 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. दूसरी ओर भारत के लिए हेनिल पटेल और खिलन पटेल ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. उद्धव मोहन ने 2, जबकि दीपेश देवेंद्रन ने एक विकेट अपने नाम किया.
भारत ने अपनी पहली पारी में 171 रन बनाए और सबसे अधिक दीपेश देवेंद्रन ने 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए कसे बार्टन ने 4 विकेट अपने नाम किए. तो वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 रनों पर सिमट गई और भारत के जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने इसे 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुकाबले को अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत ने म्हात्रे की अगुवाई में अपना दबदबा दिखाया. टीम इंडिया ने पहले यूथ वनडे में खेले गए तीनों मैच जीतकर सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इसके बाद अब टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से जीत हासिल की. ऐसे में टीम इंडिया ने इस दौरे को 5-0 से अपने नाम किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया.