IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया, जिसमें RCB ने 6 रनों से जीत हासिल कर पहली बार IPL खिताब अपने नाम किया. 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 20 ओवर में 184/7 रन ही बना सकी. मैच के बाद पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने हार की सबसे बड़ी वजह बताई और अगले सीजन में ट्रॉफी जीतने की उम्मीद जताई.
RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन बनाए. पंजाब की शुरुआत अच्छी रही, जब प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की. लेकिन पावरप्ले के बाद पंजाब ने लगातार विकेट गंवाए, जिससे उनकी लय टूट गई. शशांक सिंह ने 30 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाकर पंजाब को जीत के करीब लाने की कोशिश की लेकिन वे 6 रन से चूक गए.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिकी पोंटिंग ने हार के लिए कोई बहाना नहीं बनाया. उन्होंने कहा, "हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे. शशांक ने कहा कि यह पूरे सीजन की सबसे अच्छी पिच थी, तो पिच इसका कारण नहीं थी. हमने पावरप्ले के आखिरी दो ओवरों और 6 से 10 ओवर के बीच में लय खो दी. इस दौरान हमने महत्वपूर्ण विकेट गंवाए, जिसने हमें पीछे धकेल दिया. क्रुणाल ने शानदार गेंदबाजी की, जिसने 11वें से 13वें ओवर के बीच में खेल का रुख RCB की तरफ मोड़ दिया. इसके बाद हम बहुत पीछे रह गए."
पोंटिंग ने कहा, "हम 6 या 7 रन से हारे लेकिन इतने करीब पहुंचना भी गर्व की बात है. दूसरी टीमें शायद 30-35 रनों से हार जातीं. IPL जीतना आसान नहीं है. चेन्नई और मुंबई जैसी टीमें कई बार खिताब जीत चुकी हैं लेकिन यह टूर्नामेंट बहुत मुश्किल है. मुझे उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में पंजाब किंग्स IPL ट्रॉफी जीतकर जश्न मना रही होगी."