menu-icon
India Daily

IPL 2025: RCB की विक्ट्री परेड पर रोक, ट्रैफिक-भीड़ बनी वजह

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आरसीबी टीम का सम्मान बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 5 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर केवल वैध पास वाले लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि कोई विजय परेड नहीं होगी और चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम के लिए सम्मान समारोह शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025
Courtesy: Social Media

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार जीत का परचम लहराया. फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराया और इस तरह लीग में अपने 18वें सीजन में अपना पहला खिताब जीता. कोहली और आरसीबी के बाकी खिलाड़ियों ने मंगलवार रात को ही कहा कि वे अगले दिन बेंगलुरु शहर में प्रशंसकों के साथ खिताब का जश्न मनाएंगे. टीम ने कहा है कि वे कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मिलने जाएंगे जिसके बाद वे विधान सौधा से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विजय परेड करेंगे.हालांकि अब इसमें बदलाव किया गया है.

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, आरसीबी टीम का सम्मान बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 5 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा. कार्यक्रम स्थल पर केवल वैध पास वाले लोगों को ही प्रवेश मिलेगा. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि कोई विजय परेड नहीं होगी और चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम के लिए सम्मान समारोह शाम 5 बजे से शाम 6 बजे तक होगा.

शाम 5 बजे से 6 बजे तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी टीम

स्टेडियम के आसपास पार्किंग की सीमित उपलब्धता के कारण उपस्थित लोगों को मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है. रसीबी के सम्मान समारोह की संशोधित योजना और विशिष्टताएं यहां दी गई हैं
शाम 5 बजे से 6 बजे तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी टीम के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. नता को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक सीबीडी क्षेत्र में न जाएं.

आरसीबी की यादगार जीत

आरसीबी को पीबीकेएस के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए और आरसीबी की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. आरसीबी ने अपनी पारी 190/9 के स्कोर पर समाप्त की. जितेश शर्मा के 10 गेंदों पर 24 और रोमारियो शेफर्ड के नौ गेंदों पर 17 रनों की बदौलत आरसीबी 190 के स्कोर तक पहुंच पाई. इसके बाद आरसीबी के गेंदबाजों ने पहले 10 ओवरों में पीबीकेएस को किसी भी तरह की गति हासिल नहीं करने दी. शशांक सिंह ने अंत में जोरदार बल्लेबाजी की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, वह 30 गेंदों पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे. क्रुणाल पांड्या इस मैच के स्टार रहे. 

Topics