IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने IPL 2025 की ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उनके मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस सीजन की सबसे मजबूत दावेदार है और वह पहली बार IPL खिताब अपने नाम कर सकती है. गावस्कर की इस भविष्यवाणी ने क्रिकेट फैन्स के बीच उत्साह बढ़ा दिया है.
आईपीएल 2025 में RCB ने अब तक 10 में से 7 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया है. खास बात यह है कि उनकी सारी जीत बाहर के मैदानों पर आई हैं, जो उनकी अनुकूलन क्षमता और दबाव में बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है. हालांकि, घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनकी फॉर्म थोड़ी कमजोर रही है, जहां वे कुछ मैच हारे हैं. अब उनके पास चार मैच बाकी हैं, जिनमें से तीन चिन्नास्वामी में खेले जाएंगे.
सुनील गावस्कर ने RCB को खिताब का प्रबल दावेदार बताते हुए मुंबई इंडियंस (MI) की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि MI ने सीजन के दूसरे हाफ में शानदार वापसी की है लेकिन उनके सामने अब तीन कठिन मैच हैं. गावस्कर के मुताबिक, MI का यह लय बरकरार रखना मुश्किल हो सकता है. दूसरी ओर RCB की निरंतरता और संतुलन उन्हें खिताब का सबसे मजबूत दावेदार बनाता है. उन्होंने कहा, "RCB खिताब की प्रबल दावेदार है. MI भी करीब है लेकिन RCB का संतुलन उन्हें थोड़ा आगे रखता है."
RCB का अगला मैच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ है. इस सीजन में RCB पहले ही CSK को हरा चुकी है. पिछले साल चिन्नास्वामी में हुए मुकाबले में भी RCB ने CSK के प्लेऑफ के सपनों को तोड़ा था. इस बार CSK पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और कप्तान एमएस धोनी ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने और भविष्य की तैयारी पर ध्यान दे रही है. ऐसे में RCB के पास यह मौका है कि वे CSK को फिर से हराकर अपनी जीत की लय को बरकरार रखें.