IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने हाल ही में एमएस धोनी के IPL करियर को लेकर अपनी राय रखी. गावस्कर ने धोनी के 2025 IPL सीजन में खेलने पर सवाल उठाए. उन्होंने सुझाव दिया कि धोनी को अपने पर्सनल फायदे से ज्यादा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भलाई के बारे में सोचना चाहिए.
बता दें कि आईपीएल 2025 में धोनी ने बल्ले के साथ कुछ खास नहीं किया है. वे अपनी कप्तानी से भी कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और ऐसे में अब उनके खेलने को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब गावस्कर ने भी उनके ऊपर सवाल उठाए हैं.
44 साल की उम्र में धोनी ने 2025 में अपने 18वें IPL सीजन में हिस्सा लिया. इस बार उन्होंने बीच सीजन में रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद CSK की कप्तानी भी संभाली. हालांकि, उनकी कप्तानी में भी CSK की किस्मत नहीं बदली और टीम लगातार दूसरे साल लीग स्टेज में ही बाहर हो गई. यह CSK के लिए पहली बार था जब वे दो सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सके.
गावस्कर ने कहा, "कोई भी खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि टीम के लिए फैसले लेता है. धोनी ने इस सीजन में खेलने का जो फैसला लिया, वह पूरी तरह CSK के हित में होगा. भविष्य में भी वे जो भी फैसला लेंगे वह CSK की बेहतरी के लिए ही होगा न कि उनके व्यक्तिगत लाभ के लिए."
गावस्कर ने कहा, "CSK को अपनी नीलामी रणनीति को दुरुस्त करना होगा. उनकी स्काउटिंग टीम उतनी प्रभावी नहीं है, जितनी दूसरी फ्रैंचाइजी की है. साथ ही, स्काउट्स को झारखंड लीग, यूपी लीग और ऐसी अन्य छोटी लीगों पर पूरी तरह से निर्भर नहीं करना चाहिए. इन लीगों में छोटे मैदानों पर और कमजोर गेंदबाजी के खिलाफ बड़े स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज अक्सर अंतरराष्ट्रीय स्तर की गेंदबाजी के सामने नाकाम रहते हैं."